Milk And Salt Face Pack: गर्मियों के मौसम में टैनिंग होना आम सी बात है. धूप और धूल की वजह से टैनिंग हो ही जाती है, लेकिन ये समस्या ज्यादा बढ़ जाती है जब इसका इलाज नहीं मिल पाता. ये सुंदरता में दाग लगाने जैसी होती है. ज्यादा दिन तक नजरअंदाज करो तो इससे स्किन पर काले दाग जम जाते हैं. खासकर हाथों का कलर डिफरेंट हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको बहुत ही सटीक उपाय बता रहे हैं जिससे टैनिंग दूर करना काफी आसान है. इसमें ज्यादा वक्त भी नहीं लगता ना ही ज्यादा पैसे खर्च होते हैं. इसके लिए बस आपको अपने किचन में रखे दूध और नमक का इस्तेमाल करना है और फिर टैनिंग देखते ही देखते दूर हो जाएगी.. आइए जानते हैं कैसे इस उपाय को करना चाहिए


दूध और नमक का पैक ऐसे लगाएं


एक चम्मच नमक ले लीजिए और अब आधा कटोरी दूध ले लीजिए. दूध ठंडी होनी चाहिए. नमक को दूध में अच्छी तरह से घोल लें. अब इस मिश्रण को अपने बाजू या टैनिंग से प्रभावित हिस्सों पर लगाएं. हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें. 5 से 10 मिनट तक ऐसा करने के बाद आप देखेंगे कि प्रभावित जगह धीरे-धीरे हल्का हो रहा है. इसे साफ कर लें.हफ्ता में दो से तीन बार इस नुस्खे को अपनाने से टैनिंग की परेशानी दूर हो सकती है.


मुंहासे पर भी असर करता है दूध औऱ नमक


आपको ये भी बता दें कि सिर्फ टैनिंग ही नहीं इससे मुंहासे भी ठीक हो सकते हैं. इसके लिए दूध और नमक के मिश्रण में आधा चम्मच काला तिल और आधा चम्मच सरसों का तेल मिक्स करना है. इस पेस्ट को उबटन की तरह फेस पर लगाएं. इससे मुंहासे ठीक हो सकते हैं और आपके स्किन पर निखार आएगा 


नमक और शहद का फेसपैक भी है असरदार


नमक और शहद से फेसपैक बनाकर लगाने से भी टैनिंग दूर हो सकती है. इस फेस मास्क में इस्तेमाल हुआ नमक चेहरे की टैनिंगको दूर करता है और स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है. इससे आपके पोर्स में छिपे तेल निकल जाते हैं और स्किन की नमी बरकरार रहती है. शहद और नमक फेस मास्क लगाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच नमक में दो चम्मच शहद मिलाएं. इस पेस्ट को अच्छी तरह मिक्स करें और इसे पूरे चेहरे पर लगाएं. करीब 20 मिनट के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. इससे आपके स्किन सॉफ्ट औऱ निखरी हुई होगी. सप्ताह में एक बार इस मास्क को लगाने से चेहरे की टैनिंग दूर होगी.


यह भी पढ़ें- Pista Benefits: वजन घटाने से लेकर दिल की सेहत तक का रखता है ख्याल, रोजाना पिस्ता खाने से मिलते हैं ये बेमिसाल फायदे