भारत देश में ऐसे लोग है जिन्हें चाय पीने की लत होती है. कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें चाय पीने की लत होती ऐसे लोगों को वक्त नहीं देखते हैं बस उन्हें किसी भी टाइम पर चाय मिल जाए. आजकल की मॉर्डन लाइफस्टाइल में लोग इसलिए ज्यादा चाय पीते हैं ताकि वह लंबे वक्त तक रिफ्रेश और एनर्जेटिक बने रहें. ऐसे में चाय पीने को लेकर सवाल उठता है क्या चाय पीने चेहरे पर झुर्रियां पड़ सकती है? 'ऑनली माई हेल्थ'के मुताबिक चेहरे पर झुर्रियां पड़ने के कई कारण हो सकते हैं. चाय उसमें से एक कारण हो सकते हैं. 


क्या चाय पीने से झुर्रियां होती हैं?


भारत में चाय पीने के शौकीन बहुत सारे लोग. चाय शौकीया तौर पर पीते हैं. लेकिन अधिक चाय पीने से चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगते हैं. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. 


डीहाइड्रेशन


ब्लैक और ग्रीन टी कैफीन से भरपूर होता है. जिसकी वजह से चाय पीने से ज्यादा टॉयलेट होने लगती है. क्योंकि चाय पीने के बाद लोग काफी देर तक पानी नहीं पीते हैं इसलिए बार-बार टॉयलेट की समस्या होती है. शरीर डिहाइड्रेट होता है. डिहाइड्रेशन की वजह से त्वचा की नमी में कमी आती है और स्किन ड्राई होने लगता है.  अगर ड्राई स्किन की ठीक से देखभाल न कि जाए तो चेहरे पर झुर्रियां पड़ जाती है.    


लाइफस्टाइल से जुड़ी आदतें


कुछ लोगों की आदत होती है वह किसी भी टाइम में चाय पीने लगते हैं. कुछ लोग तो पूरे दिन में 1-2 बार ही चाय पीते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पूरे दिन में 5-6 कप चाय पीने लगते हैं. ऐसे में उन लोगों को उम्र से पहले ही झुर्रियां आने लगती है.


वजन बढ़ने की समस्या


कुछ लोग नमकीन के साथ चाय पीने लगते हैं ऐसे में वजन बढ़ने की दिक्कत शुरू होने लगती है. साथ ही साथ ब्लड में शुगर लेवल भी बढ़ने लगता है. जिसकी वजह से स्किन पर इसके साइड इफेक्ट दिखने लगते हैं. रिजल्ट यह होता है कि एजिंग की दिक्कत शुरू होती है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: आम खाना करते हैं पसंद तो एक दिन में कितना खा सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें