हमारे शरीर का पूरा कंट्रोल दिमाग के पास होता है. दिमाग की बदौलत हम मुश्किल से मुश्किम काम भी आसानी से कर पाते हैं. हालांकि कभी-कभी एकदम से हमारी सोचने-समझने की क्षमता कहीं खो जाती है. आपके साथ भी ऐसा कई बार हुआ होगा कि दिमाग काम ना कर रहा हो या आप कुछ सोच ना पा रहे हों. क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है? दरअसल दिमाग जिंदगी से जुड़ी तमाम परेशानियों की वजह से कई बार अपना कार्य ठीक से नहीं कर पाता है. हालांकि सिर्फ एक यही वजह नहीं है. इसके अलावा, खानपान से जुड़ी कुछ खराब आदतें भी इसका कारण हो सकती हैं. आज हम आपको उन्हीं खराब आदतों के बारे में बताएंगे, जिनकी वजह से दिमाग के कार्य पर बुरा असर पड़ता है.


आज ही छोड़ें ये खराब आदतें


1. ब्रेकफास्ट स्किप करना: कुछ लोग सुबह अक्सर जल्दबाजी में रहते हैं. इस जल्दबाजी के कारण वो ब्रेकफास्ट स्किप कर देते हैं. ब्रेकफास्ट को दिन का सबसे जरूरी हिस्सा माना जाता है. लेकिन यह जानते हुए भी कई लोग इसे स्किप करने की बड़ी गलती कर जाते हैं. यही वजह है कि दिमाग कमजोर महसूस करने लगता है और आप कुछ सोच नहीं पाते हैं.


2. ज्यादा मीठा खाना: मीठे फूड आइटम्स की क्रेविंग होना आम बात है. लेकिन अगर आप मीठी चीजों का ज्यादा मात्रा में सेवन करते हैं तो यह चिंता का विषय है. कई शोध में यह बात उजागर की जा चुकी है कि ज्यादा मीठी चीजों को खाने से शरीर में कई बीमारियां लग सकती हैं और आपकी मेंटल हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ सकता है.


3. गुस्सा करना: गुस्सा करने से भी दिमाग के कार्य में बाधा उत्पन्न होती है. गुस्से में दिमाग सही तरीके से काम नहीं कर पाता. अगर आप ज्यादा गुस्सा करते हैं तो इसका मतलब है कि आप अपनी मेंटल हेल्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. क्योंकि गुस्सा करने से ब्रेन की नसों पर बुरा प्रभाव पड़ता है.


4. नींद में कमी: जो लोग भरपूर नींद नहीं लेते हैं, उनका दिमाग अक्सर थका हुआ और इनैक्टिव फील करता है. इसकी वजह से किसी काम में मन भी नहीं लगता. हर वयस्क को रोजाना 7-8 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: PAK से आई सीमा हैदर ने बंद कमरे में किया ऐसा डांस...कि भड़क गए यूजर्स, बोले- इसको पाकिस्तान भेजो- Video