सरकार की तरफ से इन 150 से ज्यादा दवाओं पर लगाया गया बैन, इंसानों के लिए बताया बेहद खतरनाक
केंद्र सरकार ने बुखार, सर्दी, एलर्जी, खुजली और दर्द में इस्तेमाल की जाने वाली 150 से ज्यादा FDC दवाओं यानि फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन की दवाओं पर बैन लगा दिया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 12 अगस्त को एक अधिसूचना जारी कि है जिसमें बुखार, सर्दी, एलर्जी, खुजली और दर्द में इस्तेमाल की जाने वाली 150 से ज्यादा FDC दवाओं यानि फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन की दवाओं पर बैन लगाया है. केंद्र ने इस अधिसूचना में कहा कि यह फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन वाली दवाएं इंसानों के लिए खतरनाक है. वहीं इस दवाओं के सुरक्षित विकल्प भी मौजूद है.
इन दवाओं पर लगाया गया बैन
एफडीसी दवाएं को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा 12 अगस्त को जारी गजट अधिसूचना सरकार ने शीर्ष फार्मा कंपनियों के द्वारा दर्द से तुरंत राहत मिल जाती है. जिन दवाओं पर बैन लगाया गया है वह प्रसिद्ध दवाएं एसिक्लोफेनाक 50 मिलीग्राम+ पैरासिटामोल 125 मिलीग्राम टैबलेट पर बैन लगा दिया गया है.
मैफेनैमिक एसिड+ पैरासिटामोल इंजेक्शन, सिटीरिजिन एचसीएल+ पैरासिटामोल+फिनाइलफ्राइन एचसीएल, लेवोसेटिरिजिन+ फेनिलफ्राइन एचसीएल+ पैरासिटामोल+ क्लोरफेनिरामाइन मैलेट+ फिनाइल प्रोफेनॉलमाइन और कैमिलोफिन डाइह्राइड्रोक्लोराइड 25 मिलीग्राम+ पैरासिटामोल 300 मिलीग्राम है. केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर कहा कि फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन दवा का इस्तेमाल इंसानों के लिए काफी ज्यादा खतरनाक है. यह शरीर में कई तरह का नुकसान पहुंचाता है. एफडीसी को तर्कहीन माना था.
DTAB ने की थी जांच
पैनल ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड (डीटीएबी) ने भी इन एफडीसी की जांच की सिफारिश की. एफडीसी इंसानों के लिए काफी ज्यादा खतरनाक है. इसलिए इसके बिक्री या वितरण पर लोग लगाना बेहद जरूरी है.
इससे पिछले साल जून 2023 में 14 एफडीसी दवाओं पर बैन लगाया गया. सूत्रों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक एफडीसी भी उन 344 दवा कॉम्बिनेशन में से थे. साल 2016 में 344 दवाओं के वितरण और बिक्री पर रोक लगा दी गई है. सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गठित पैनल के मुताबिक बिना साइंटिस्ट के डेटा के मुताबिक यह मरीजों को बेचा जा रहा था. केंद्र सरकार ने जिन दवाओं पर प्रतिबंध लगाया है. उनमें मल्टीविटामिन और पेनकिलर दोनों है. इसे लेकर साफ कहा गया है कि य़ह सेहत के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है. इसे खाने से सेहत बिगड़ सकती है.
केंद्र सरकार ने साफ कहा कि पैरासिटामोल, ट्रामाडोल. टॉरिन और कैफीन के कॉम्बिनेशन पर भी बैन लग दिया है. इसके अलावा ट्रामाडोल एक ओपिओइड वाली पेनकिलर है इस पर भी बैन लगा दिया गया है. सरकार ने कहा कि लोग बिल्कुल भी इन दवाओं का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह नुकसानदायक साबित हो सकता है.
प्रमुख एफडीसी दवाओं की सूची में ओमेप्राज़ोल मैग्नीशियम और डाइस्लिक्लोमिन एचसीएल की एक संयोजन खुराक शामिल है, जिसका उपयोग पेट दर्द के इलाज के लिए किया जाता है, साथ ही विभिन्न रोगों में दर्द और सूजन को कम करने के लिए मेफेनमिक एसिड और पेरासिटामोल इंजेक्शन का भी इस्तेमाल किया जाता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Monkeypox: भारत में आया मंकीपॉक्स तो कितना होगा असर, जानें इसकी एंट्री पर कैसे लग सकती है रोक
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )