Mishri Benefits And Side Effects: दिनभर में जो डाइट लेते हैं. उनमें से बॉडी को पोषक तत्व मिलते हैं. मिश्री भी ऐसे पाए जाने वाले पोषक तत्वों में से एक है. आमतौर पर लोग मिश्री बॉडी को रिफ्रेश करने के लिए खाते हैं. मिश्री के ढेर सारे फायदे हैं. लेकिन इसके साथ विशेष बात ये है कि मिश्री का प्रयोग चाय वगैरह बनाने में नहीं किया जाता है. इसे किसी विशेष समारोह, पूजा अर्चना में सेवन किया जाता है. जानने की कोशिश करते हैं कि कभी कभी मिश्री का स्वाद लेना बॉडी को कितना फायदा देता है. वहीं, मिश्री खाने के नुकसान क्या है?
पहले फायदे जान लें
कम होती है सूजन
मिश्री सूजन कम करने का भी काम करती है. दरअसल, मिश्री में ग्लाइसिरिज़िन नामक तत्व है. ये नेचुरल कंपाउंड एंटीइंफ्लेमेटरी गुण से भरूपर होता है. यह सूजन को कम करने का भी काम करता है.
कफ का प्रकोप होता कम
आमतौर पर लोगों में सर्दी होने पर कफ का प्रकोप बढ़ जाता है. इससे खांसी, जुकाम की समस्या कम होती है. आयुर्वेद के अनुसार, मिश्री खांसी के इलाज में प्रयोग की जाती है. यदि किसी के गले में खराश है तो काली मिर्च, घी के साथ मिश्री खाने पर बहुत फायदा मिलता है.
मुंह के बैक्टीरिया खत्म करती
मुंह में बेड बैक्टीरिया पनपने, लार न बनने के कारण बदबू आने लगती है. मिश्री के साथ यदि सौंफ खा ली जाए तो यह बेड बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करती है. इससे मुंह का स्वाद बदल जाता है ओर खुशबू आने लगती है.
एनर्जी बूस्टर है
मिश्री खाने का एक लाभा यह भी है कि ये एनर्जी बूस्ट करने का भी काम करती है. जैसे ही मिश्री खाते हैं तो तुरंत एनर्जी आने का अहसास होता है.
एंग्जाइटी खत्म करें
मिश्री का तंत्रिका तंत्र और ब्रेन पर भी असर देखा गया है. इस तनाव और डिप्रेशन में भी असर देखा गया है.
ये पाए जाते हैं खनिज पदार्थ
मिश्री में केल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस जैसे भरपूर खनिज पदार्थ पाए जाते हैं. ये हड्डियों और दांतों को हेल्दी बनाए रखते हैं.
इन्हें मिश्री खाने से बचना चाहिए
वैसे तो मिश्री के कई सारे फायदे हैं. मगर ये भी जरूरी नहीं है कि मिश्री सभी को फायदा करे. यदि डायबिटीक पेशेंट है तो मिश्री खाने से बचना चाहिए. मिश्री में काफी अधिक शुगर होता है. ऐसे में डायबिटीक पेशेंट की शुगर बढ़ सकती है. मिश्री चीनी का ही एक कंटेट माना जाता है. जिस तरह चीनी मोटापा बढ़ाने का काम करती है. उसी तरह मिश्री भी मोटापा बढ़ा सकती है. वही बहुत अधिक मिश्री खाने से पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: स्ट्रेस और टेंपरेचर के बढ़ने पर आखिर क्यों शरीर से निकलने लगता है पसीना? जानें ज्यादा पसीना आने के नुकसान