Coronavirus एक बार फिर से तेजी से फैलना शुरू हो गया है. एक्सपर्ट के अनुसार कोरोना फरवरी में अपने पीक पर हो सकता है. इससे बचाव के लिए सरकार ने कई प्रकार की गाइडलाइन जारी कर दी हैं. जिससे आपको सावधानियां बरतने की काफी जरूरत है. आपके द्वारा की गई लापरवाही आपको और आपके करीबियों को प्रभावित कर सकती है. डॉक्टर्स लोगों को मास्क पहनने, वैक्सीन लेने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दे रहे हैं.
ऐसे में आपको ओमिक्रोन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों के बारे में पता होनी चाहिए जिनसे आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. आइए जानते हैं. अपोलो हॉस्पीटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर रंजीत चटर्जी ने बताया है कि ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों में 3 से 5 दिनों तक गले में दर्द, 102 से 103 डिग्री बुखार, शरीर में दर्द और सिर दर्द की शिकायत देखने को मिल रही हैं.
Omicron News: आईसीयू में फिर बढ़ने लगी मरीजों की संख्या, ओमिक्रोन को कमजोर समझने की भूल पड़ सकती है भारी!
कोरोना वायरस से आपको सतर्क रहने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें. यदि आपको कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं तो आप तुरंत जांच करवाएं और खुद को होम आइसोलेट कर लें. कोरोना स्पेशलिस्ट की सलाह के आधार पर ही दवाओं का सेवन करें. इससे आपको जल्द रिकवर होने में मदद मिलेगी.
Health Tips: Covid-19 के दौरान अच्छी सेहत के लिए इन चीजों का करें सेवन, मिलेंगे कई फायदे
कोरोना के शुरुआती दौर में लोगों में काफी हल्के लक्षण दिखते हैं, जिससे लोग जांच कराने में आलस करते हैं लेकिन यह आपके लिए घातक साबित हो सकता है. तुरंत टेस्ट ना करवाने से आप खुद को जोखिम में डाल सकते हैं. यदि आप टेस्ट नहीं करवाते है, तो आप दूसरे लोगों के संपर्क में ना जाएं, खुद को आइसोलेशन में रखें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.