लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में एक गर्भवती महिला ने अल्ट्रसाउंड कराया था जिसमें जुड़वा बच्चे निकले थे. उसके बाद महिला ने प्रसव में एक ही बच्चे को जन्म दिया, जिसका वजन अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट से एक किलो से अधिक निकला. पीड़ित ने मामले की शिकायत डीएम, मुख्यमंत्री और सीएमओ से की है.
सीएमओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की है. उधर सेंटर मैनेजर ने मशीन की खराबी के कारण गड़बड़ी होने की बात कही है.
गांव बबुरी सोतिया निवासी दुलारे और उसकी पत्नी गुड्डी देवी के तीन बच्चे हैं. चौथा बच्चा पेट में आने पर गुड्डी देवी ने बीते सात जुलाई को लखीमुपर के खीरी रोड स्थित सत्यम डायग्नोस्टिक सेंटर पर अल्ट्रासाउंड कराया. आरोप है कि अल्ट्रासाउंड में दो जुड़वा बच्चे, जिनका वजन तीन किलो 100 ग्राम दिखाया गया.
जुड़वा बच्चों की रिपोर्ट आने के बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. पूरा परिवार जुड़वा बच्चों के घर आने की तैयारी करने लगा. बीते शुक्रवार को जब गुड्डी देवी को दर्द हुआ तो उसे लेकर वे लोग कस्बे के ढखेरवा रोड स्थित सम्राट हॉस्पिटल लेकर गए. वहां पर रात में उसने एक बच्चे को जन्म दिया.
आरोप है कि काफी देर इंतजार करने के बाद जब बच्चा नहीं हुआ तो डॉक्टर से चेक करने को कहा गया. डॉक्टर ने चेक किया तो दूसरा बच्चा पेट में नहीं था. बच्चा पैदा होने के बाद जब उसका वजन कराया गया तो उसका वजन चार किलो सौ ग्राम निकला.
OMG! अल्ट्रसाउंड में दिखे जुड़वा बच्चे, डिलीवरी में एक बच्चे का जन्म
ABP News Bureau
Updated at:
24 Jul 2017 09:11 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में एक गर्भवती महिला ने अल्ट्रसाउंड कराया था जिसमें जुड़वा बच्चे निकले थे. उसके बाद महिला ने प्रसव में एक ही बच्चे को जन्म दिया
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -