Monkeypox Symptoms: बच्चों में मंकीपॉक्स के लक्षण, माता-पिता न करें नजरअंदाज
Monkeypox In Kids: मंकीपॉक्स बच्चों में तेजी से फैल रहा है. ऐसे में माता-पिता को सावधान रहने की जरूरत है. बच्चे में इनमें से कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
Symptoms Of The Disease Monkeypox: मंकीपॉक्स एक फैलने वाली संक्रामक बीमारी है, जो जानवरों से मनुष्यों में और फिर मनुष्य से मनुष्य में फैल रही है. मंकीपॉक्स का वायरल इंफेक्शन काफी हद तक चेचक के जैसा है. हाल ही में बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए कुछ देशों ने मंकीपॉक्स को लेकर स्थानीय हेल्थ एमरजेंसी घोषित कर दिया है.
मंकीपॉक्स के लक्षण वैसे इतने गंभीर नहीं हैं, लेकिन बच्चों के मामले में कुछ मामले काफी गंभीर हुए हैं. दिल्ली में एम्स, दिल्ली के मेडिसिन विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर पीयूष रंजन का कहना है कि, चिंता का कोई कारण नहीं है क्योंकि COVID-19 वायरस की तुलना में मंकीपॉक्स वायरस की संक्रामकता बहुत कम है. हालांकि, डॉक्टर ने चेतावनी दी कि मंकीपॉक्स बच्चों के लिए घातक हो सकता है. आइये जानते हैं बच्चों में मंकीपॉक्स के क्या लक्षण नजर आते हैं जिन्हें आपको नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए.
बच्चों में मंकीपॉक्स के लक्षण
बच्चों में मंकीपॉक्स और चेचक के लक्षण समान हैं. सामान्य तौर पर संक्रमित व्यक्तियों और बच्चों में बेचैनी, बुखार, चकत्ते, सूजन लिम्फ नोड्स और ठंड लगने के लक्षण नज़र आते हैं.
1- रैशेज- मंकीपॉक्स से संक्रमित होने के दूसरे या तीसरे दिन चकत्ते दिखाई देते हैं. सबसे पहले चेहरे पर चकत्ते दिखाई देते हैं. इसके बाद ये हाथों, हथेलियों और पैरों तक फैल जाते हैं. चकत्ते में कुछ पानी जैसा होने लगता है.
2- बुखार- मंकीपॉक्स होने पर बच्चों को बुखार का खतरा ज्यादा रहता है. अगर बच्चे को बुखार है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.
बच्चों को मंकीपॉक्स के संक्रमण से कैसे बचाएं?
1- बच्चों को बंदरों और चूहा-गिलहरी जैसे जानवरों के संपर्क में आने से रोकें.
2- बच्चों को ऐसी जगह न लेकर जाएं जहां मरे हुए जानवर हों.
3- अगर बच्चे नॉनवेज खाते हैं तो पूरी तरह से पका हुआ नॉनवेज ही खिलाएं.
4- अगर कोई व्यक्ति संक्रमित है तो बच्चे को उसके संपर्क में आने से बचाएं.
5- बच्चों को साबुन और गरम पानी से हाछ धोना सिखाएं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Face Pack: हेल्थ ही नहीं स्किन के लिए भी बहुत ही फायदेमंद है काला चना, जानें इसके सुपर इफेक्टिव फेस पैक
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )