Take Care of Children During Monsoon: बरसात के मौसम (Rainy Season) में गर्मी से राहत तो मिल जाती है पर समस्या तब आती है, जब आपके बच्चों को इस मौसम में कई बीमारियां परेशान करने लगती हैं. जी हां, बारिश का मौसम आते ही बच्चों की इम्यूनिटी वीक पड़ने लगती है, जिस वजह से उन्हें मानसून की अलग-अलग बीमारियां परेशान करने लगती हैं. ऐसे में पैरेंट्स को तो उनकी एक्स्ट्रा केयर करनी पड़ती ही है साथ ही कई घरेलू उपायों को भी अपनाना चाहिए. आज हम आपको बताते हैं कि बरसात के मौसम में बच्चों (Kids) को कौन कौन सी बीमारियां परेशान कर सकती हैं साथ ही उनके उपाय (Take Care Tips).
जुकाम और फ्लू का खतरा
मानसून के मौसम में बच्चों में सबसे आम समस्या देखी जाती है वह है जुकाम और फ्लू. यह खतरा उनमें ज्यादा पाया जाता है, जिन्हें इम्यूनिटी कमजोर होने की शिकायत रहती है. हल्का बुखार, गले में खराश, थकान, बॉडी में दर्द और रनिंग नोज इसके सबसे कॉमन लक्षण हैं.
डेंगू और मलेरिया का रहता है डर
इस मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसे मच्छर के काटने से कई बीमारियां बच्चों को घेर सकती हैं, जिसकी वजह से तेज बुखार, बॉडी में दर्द, उल्टी, जोड़ों में दर्द और चकत्ते जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं.
एलर्जी
बच्चों को हमेशा चेक करते रहें कि वह किसी एलर्जी वाली चीजों के कॉन्टेक्ट में तो नहीं आ रहा है. इससे बच्चों में रैश और रेडनेस जैसे लक्षण दिखने लगते हैं.
बच्चों का इस मौसम में ऐसे रखें ख्याल
नाखून की करें सफाई
बच्चों को सूती कपड़े पहनाएं
इन बातों का रखें खास ध्यान
इस सीजन में फल, सब्जी, दूध और नट्स का जरूर करें सेवन.
बच्चों को हमेशा रखें हाइड्रेट
बच्चों के कपड़े उनके पूरे तन को ढके हों.
साफ और सूखे कपड़े पहनें बच्चे.
बाहर का खाना खाने से बचें.
बार बार हाथ पैर की सफाई करें.
Prenatal Yoga For Back Pain: प्रेग्नेंसी में कमर दर्द की समस्या से ऐसे पाएं निजात, सेफ हैं ये योगासन