Monsoon Health Tips: चिलचिलाती गर्मी के बाद जब मानसून (monsoon)आता है तो चारों ओर हरियाली छा जाती है. बरसात वाकई सुखदायी है लेकिन मानसून (monsoon diseases)का ये मौसम सेहत के लिए काफी सारे रिस्क (Monsoon risks)लेकर आता है. इस दौरान काफी सारी बीमारियां एक साथ हमला बोलती है और अधिकतर लोग बचाव की जानकारी के बगैर इनकी चपेट में आ जाते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि मानसून में टेंपरेचर और ज्यादा उमस के चलते वातावरण में बीमारी फैलाने वाले बैक्टीरिया एक्टिव हो जाते हैं और कई तरह की इंफेक्शन वाली बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. चलिए जानते हैं कि मानसून में किन बीमारियों का रिस्क ज्यादा होता है और इनसे बचाव के लिए क्या तरीके अपनाने सही रहते हैं. 

 

मानसून में डायरिया का खतरा
  

मानसून के मौसम में गंदा पानी और दूषित भोजन के चलते डायरिया बहुत तेजी से फैलता है. इसके चलते उल्टी दस्त की परेशानी हो जाती है. बारिश का गंदा पानी पेट में जाने से पेट खराब हो जाता है. ऐसे में खाने की क्वालिटी पर भी भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि दूषित और बासी भोजन उल्टी दस्त का कारण बन सकता है.

 

वायरल इंफेकशन    

मानसून के मौसम में सबसे ज्यादा खतरा वायरल इंफेक्शन का होता है क्योंकि ये व्यापक स्तर पर फैल जाता है. इस इंफेक्शन में फंगल इंफेक्शन, बैक्टीरियल इंफेक्शन, पेट का इंफेक्शन और पैरों का इंफेक्शन शामिल होता है. कई ऐसे संक्रमण हैं जो सीधा शरीर की इम्यूनिटी पर हमला करते हैं जिससे शरीर काफी कमजोर होता है और दूसरी बीमारियां हमला करने में सफल हो जाती है. 

 

निमोनिया का खतरा 

मानसून के मौसम में हवा में फैले निमोनिया के बैक्टीरिया शरीर को कमजोर कर डालते हैं. ये सांस के जरिए शरीर में पहुंचते हैं और इससे लंग्स में सूजन और पानी भर जाता है. छोटे बच्चे और बुजुर्ग इस मौसम में बहुत जल्दी निमोनिया के शिकार होते हैं. खासकर जो लोग लंबे समय तक भीगे रहते हैं वो इसकी चपेट में जल्दी आते हैं.

 

मानसून की बीमारियों से कैसे होगा बचाव 


  • मानसून की बारिश में कम से कम भीगें

  • खाना ताजा, गर्म और अच्छी तरह पका हो

  • मानसून में पानी उबाल कर पिएं

  • एंटी बैक्टीरियल दवाएं समय पर लेनी चाहिए

  • दूषित जगहों पर जाने से बचें और बाहर का खाना खाने से बचें

  • अगर बीमार पड़ते हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

  • शरीर के अंगों को देर तक पानी में ना रखें

  • कोशिश करें कि आपके कपड़े सूखे रहें

  • इम्यूनिटी बढ़ाने वाली डाइट लेते रहें

  • डायरिया के मरीज को समय समय पर ओआरएस का घोल देते रहना चाहिए


 

यह भी पढ़ें