Monsoon Hacks: मानसून में कपड़ों की स्मेल को ऐसे कर सकते हैं दूर, जानें इन ट्रिक्स को
Clothes Care Tips: आइए जानते हैं कि किन ट्रिक्स को अपना कर आप बरसात में भी अपने कपड़ों को बिल्कुल फ्रेश और इंफेक्शन फ्री बना सकती हैं.
Clothes Care Tips: बरसात (Monsoon) के मौसम में महिलाओं के लिए सबसे बड़ी जी का जंजाल ये है कि गीले कपड़ों को कैसे सुखाया जाए. इतना ही नहीं गीले कपड़े अगर बारिश में भीग गए तो यह और भी बड़ी आफत बन जाती है क्योंकि उनमें से गंदी बदबू आने लगती है. जिससे छुटकारा पाना नामुमकिन सा हो जाता है. और अगर गलती से इन कपड़ों को पहन लिया जाए तो स्किन में इंफेक्शन होने का डर पैदा हो जाता है. तो आज हम आपकी इन्हीं परेशानियों को दूर करने आए हैं. आइए जानते हैं कि किन ट्रिक्स को अपना कर आप बरसात में भी अपने कपड़ों(Cloth) को बिल्कुल फ्रेश(Fresh) और इंफेक्शन फ्री बना सकती हैं.
बारिश के मौसम ऐसे रखें कपड़ों का ख्याल
बेकिंग सोडा और सिरका का करें इस्तेमाल
अगर बरसात में सर्फ के पाउडर से कपड़े धोने के बाद भी उसकी बदबू दूर नहीं जाती तो आप एक उपाय अपना सकते हैं. इसके लिए आप कपड़े धोते वक्त कपड़े धोने वाले पाउडर के साथ पानी में थोड़ा सा सिरका या फिर बेकिंग सोडा मिलाएं. इससे बरसात में आने वाली बदबू दूर भाग जाएगी
नींबू के रस से भी दूर होती है बदबू
मानसून के मौसम में कपड़े ठीक से सुख नहीं पाते जिसकी वजह से इनमे नमी बरकरार रहती है. और यही कारण है कि कपड़ो में बदबू आने लगती है. इस बदबू को दूर करने के लिए आप कपड़े धोते वक्त इसमें थोड़ा सा पानी में मिलाकर नींबू का रस डालें. इससे बदबू दूर हो जाएगी.
कपड़ों को एक जगह नहीं रखें
कभी भी बरसात में कपड़ों को एक साथ इकट्ठा कर के ना रखें. इससे कपड़ों में बदबू आने लगती है. बरसात के मौसम में हमेशा गीले कपड़ों को अलग अलग फैलाकर डालें. इससे बदबू(Smell) तो दूर रहेगी ही साथ ही कपड़ों की नमी भी जल्दी दूर होगी.
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.)
ये भी पढ़ें-Kesari Halwa Recipe: बारिश के मौसम में टेस्टी केसरी हलवा का लीजिए मजा, वजन घटाने के लिए अच्छी चीज
Ginger Tea: अदरक वाली चाय स्वाद में ही लाजवाब नहीं, सेहत के लिए भी है फायदेमंद, जानें कैसे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )