Monsoon Hair Care Tips: मानसून में हेयरफॉल से बचने के लिए इन तीन तेल का करें इस्तेमाल, मिलेगा बेस्ट रिजल्ट
Monsoon Hair Care Hacks: आइए जानते हैं कि ये तीन कौन कौन से ऑयल हैं जिनका आप मानसून के मौसम में बाल झड़ने की समस्या से निजात पाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
Monsoon Hair Care Hacks: मानसून आते ही सबसे बड़ी समस्या बन जाती है बालों का झड़ना(Hairfall). जिससे हर कोई परेशान रहता है. आपकी इसी परेशानी का आज हम इलाज लेकर आए हैं. मानसून सीजन में बालों का झड़ना एक आम समस्या बन जाता है. इस मौसम में स्कैल्प में उमस की वजह से नमी बढ़ने के कारण फॉलिकल्स बंद हो जाते हैं. जिसकी वजह से बालों का टूटना, झड़ना, खुजली और इनफेक्शन की समस्या आम हो जाती है. ऐसे में इन समस्याओं से निजात पाने के लिए आप इन तीन हेयर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि ये तीन कौन कौन से ऑयल(Oil) हैं जिनका आप मानसून(Monsoon) के मौसम में बाल झड़ने की समस्या से निजात पाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
मानसून में नारियल का तेल है बेस्ट
नारियल तेल मानसून मौसम के लिए झड़ते बालों को रोकने के लिए बेस्ट माना जाता है. दरअसल नारियल तेल में फैटी एसिड और प्रोटीन मौजूद होते हैं, जिसकी वजह से बालों को मजबूती मिलती है.
मानसून में टी ट्री ऑयल भी है अच्छा ऑप्शन
बारिश के मौसम में टी ट्री ऑयल भी अच्छा परिणाम देता है. इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेटरी के गुण बालों को झड़ने से रोकते हैं. इतना ही नहीं बल्कि ये तेल बालों को ड्राई होने से भी बचाता है. इस तेल को बालों में अप्लाई करने से पहले इस बात का जरूर ख्याल रखें कि इसे किसी करियर ऑयल के साथ मिक्स कर के ही बालों पर लगाएं.
मानसून में बादाम का तेल भी है अच्छा
बादाम तेल में विटामिन ई पाया जाता है, जो ड्राई बालों से परेशान हैं वह इस तेल का मानसून सीजन में इस्तेमाल कर सकते हैं. बादाम का तेल भी मानसून सीजन में लगाने के लिए एक अच्छा विकल्प है.
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.)
ये भी पढ़ें-Benefits of Ghee Coffee: भूमि पेडनेकर की फेवरेट है घी कॉफी, जानें इसके फायदें और बनाने का तरीका
Sattu Paraatha Recipe: यहां जाने कि कैसे बना सकते हैं बिहार की फेमस हेल्दी और टेस्टी सत्तू का पराठा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )