लंदन: जिन लोगों के उम्र से पहले ही बाल सफेद होने लगते हैं, उन्हें हार्ट डिजीज का खतरा हो सकता है. एक नई रिसर्च में ये बात सामने आई है.
क्या कहती है रिसर्च-
मिस्र के काहिरा विश्वविद्यालय के कार्डियोलॉजिस्ट ईरीनी सैमुअल ने बताया कि हमारे शोध के निष्कर्षो से पता चलता है कि वास्तविक उम्र कम होने के बावजूद बालों में सफेदी हृदय रोग की चेतावनी का संकेत हो सकता है.
हार्ट डिजीज और सफेद बाल में लिंक-
एथेरोस्केलेरोसिस का निर्माण धमनियों के अंदर की वसा सामग्री से होता है और बालों में सफेदी दोनों में कई समानताएं है. दोनों का कारण बिगड़ा हुआ डीएनए, ऑक्सीडेटिव तनाव, सूजन, हार्मोन में बदलाव और कार्यात्मक कोशिकाओं की तन्यता है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट-
सैमुअल कहते हैं, "एथेरोस्केलेरोसिस और बालों की सफेदी एक जैसे बायलोजिकल प्रोसेस से होती है और उम्र बढ़ने के साथ ही दोनों में बढ़ोतरी होती है."
यह शोध स्पेन के मालागा में 6 से 8 अप्रैल तक यूरोपीयन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी (ईएपीसी) की सालाना कांग्रेस यूरोप्रिवेंट 2017 में प्रस्तुत किया गया.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पुरुषों के बाल असमय सफेद होने का हृदयरोग से गहरा ताल्लुक
एजेंसी
Updated at:
12 Apr 2017 08:32 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -