छोटे-छोटे उड़ने वाले मच्छर कब हमारे लिए समस्या बन जाए पता नहीं चलता है. वैसे तो हर मौसम में मच्छर का खतरा होता है, लेकिन मानसून के समय में मच्छर काटने से खतरा और बढ़ जाता है. जब कोई मच्छर आपको काटता है, तो वह खून चूसने के लिए अपनी सूंड का उपयोग करता है, जैसे ही सूंड अंदर जाती है तब मच्छर त्वचा में लार को छोड़ता है. ये लार शरीर को नुकसान पहुंचाती है.


जानें इसके लक्षण 


मच्छर काटने के कई लक्षण होते हैं, जैसे काटने के कुछ मिनट बाद त्वचा लाल होने लगती है और गांठ दिखाई देती है. इसके अलावा जहां मच्छर काटता है वह स्किन कठोर हो जाती है, और छोटे छोटे छाले होने लगते हैं. कभी-कभी मच्छर के काटने से शरीर गर्म होने लगता है. घर के आसपास पानी जमा होना, कूलर और गमले में गन्दा पानी, गेट पर जाली नहीं लगी होना, इससे बचने के लिए आप मच्छरों को मारने वाली दवाइयों का उपयोग करें.


इससे बचने के लिए आपको सोते समय रात में, मच्छर नेट या मॉशन लगाना चाहिए, इससे खुद को मच्छरों से बचा सकते हैं.  अपने चारों ओर की जगहों को साफ और सूखा रखें. इसके अलावा मच्छर रिपेलेंट या क्रीम का इस्तेमाल करें, जो आपको मच्छरों के काटने से बचा सकता है. 


हो सकती है ये बीमारियां


मच्छर के काटने से कई बीमारियां होने का डर बना रहता है, जैसे कि मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू, गैस्ट्रोएन्टराइटिस आदि. इन बीमारियों के होने से लोगों को बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, चक्कर, कमजोरी, ठंड लगना जैसे लक्षण होने लगते हैं. ऐसे में अगर यह बीमारी होती है तो आपको लिक्विड डाइट लेना चाहिए साथ ही डॉक्टर से संपर्क जरूर करें.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़े : तांबे की बोतल से पानी पीना सही या गलत? जानिए इसके फायदे और नुकसान