Malaria vs Dengue Symptoms : WHO के अनुसार, मच्छरों से होने वाली बीमारियों से दुनिया में हर साल 70 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित होते हैं. इनमें से 10 लाख से ज्यादा लोगों की जान चली जाती हैं. मलेरिया और डेंगू दोनों ही मच्छरों से फैलने वाली गंभीर बीमारियां हैं. साल 2022 में सिर्फ मलेरिया (Malaria) के ही करीब 25 करोड़ केस आए थे, जिनमें से 6.20 लाख लोगों की मौत हो गई थी.


यह भी पढ़ें: देश के लगभग 88% लोग हैं एंग्जायटी के शिकार, अगर आप भी हैं उनमें से एक तो करें ये काम


साल 2023 में दुनियाभर में डेंगू (Dengue) के 30 लाख से ज्यादा केस आए थे. इन दोनों बीमारियों के लक्षण कई बार एक जैसे होते हैं, जिससे इनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में सवाल उठता है कि आपको मलेरिया है या डेंगू, इनकी पहचान किन लक्षणों से की जा सकती है. आइए जानते हैं...


मलेरिया के लक्षण कितने दिनों में दिखते हैं


मलेरिया एनोफिलेज मादा मच्छर के काटने से किसी इंसान को होता है. मलेरिया के लक्षण आमतौर पर 10-14 दिनों में दिखाई देते हैं. जिसे इग्नोर करना खतरनाक हो सकता है. इसके लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.


यह भी पढ़ें: देश के लगभग 88% लोग हैं एंग्जायटी के शिकार, अगर आप भी हैं उनमें से एक तो करें ये काम


मलेरिया के लक्षण


मलेरिया में बुखार आमतौर पर हर 3-4 दिनों में आता है.


बुखार के साथ ठंड लगना भी एक लक्षण है.


बुखार के बाद पसीना आना.


मलेरिया में सिरदर्द होता है.


मांसपेशियों में दर्द 


थकान और कमजोरी महसूस होती है.


उल्टी-जी मिचलाना


लाल चकत्ते पड़ना


डेंगू के लक्षण कितने दिनों में दिखते हैं


डेंगू फीमेल एडीज मच्छरों के काटने से होता है, जो आमतौर पर दिन या शाम से पहले काटते हैं. डेंगू में प्लेटलेट काउंट कम होने का खतरा रहता है, जिस पर अगर समय पर ध्यान न दिया जाए तो खतरनाक हो सकता है. डेंगू के लक्षण आमतौर पर 3-14 दिनों में दिखाई देते हैं.


डेंगू की पहचान कैसे करें


डेंगू में अचानक बुखार आता है.


सिरदर्द, जोड़ों  और मांसपेशियों में दर्द


उल्टी होना, जी मिचलाना


प्लेटलेट काउंट में कमी


स्किन पर लाल-लाल दानें निकलना


नाक और मसूड़ों से खून निकलना


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: क्या आपकी आंखों में धूल झोंक रहे हैं एंटी ग्लेयर लेंस? जान लीजिए ये कितने कारगर