दिल्ली में डेंगू के1000 से अधिक मामले , 524 मलेरिया के
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू से अभी तक 1,185 व्यक्ति प्रभावित हो चुके हैं. इनमें से 35 प्रतिशत मामले पिछले महीने दर्ज किये गये. यह जानकारी निगम की एक रिपोर्ट में दी गयी.
इस साल शहर में इस मच्छरजनित बीमारी के कारण पहली मौत सर गंगा राम अस्पताल में एक अगस्त को हुई थी. राजधानी में दो सितंबर तक मलेरिया के 524 मामले दर्ज किये गये जबकि चिकुनगुनिया के 392 मामले सामने आये है.
डेंगू के 1,185 मामलों में से 604 लोग दिल्ली के निवासी हैं जबकि शेष अन्य राज्यों के रहने वाले हैं. दिल्ली के 604 मामलों में से 418 मामले पिछले महीने सामने आये है.
मच्छरजनित बीमारियां मध्य जुलाई से और नवंबर अंत तक सामने आती है. मच्छरजनित सभी तीनों बीमारियां इस समय कुछ जल्दी सामने आ गयी है जिसके लिए डॉक्टरों ने मानसून के जल्दी आगमन को कारण बताया.
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 1,38,590 घरों में मच्छरों के पनपने की खबर है. सभी तीनों नगर निगमों ने बीमारियों से बचने के लिए क्या करना चाहिए या क्या नहीं करना चाहिए को लेकर पर्चे बांटकर और वाहनों से लाउडीस्पीकर के जरिए जागरूकता अभियान चलाया है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )