Mosquito : मॉनसून में मच्छरों का प्रकोप काफी ज्यादा बढ़ जाता है. मच्छरों के काटने की वजह से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है. इससे बचने के लिए कई लोग अपने स्किन पर क्रीम और ऑयल का इस्तेमाल करते हैं. अधिकतर लोग अपने हाथों और पैरों पर क्रीम और ऑयल लगाते हैं. वहीं, कुछ लोग गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी क्रीम और ऑयल लगाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इन ऑयल और क्रीम से भले ही आपको मच्छर से छुटकारा मिल जाए लेकिन इससे आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है? आइए जानते हैं इसके बारे में-
स्किन पर हो सकती है समस्या
मच्छर भगाने वाली क्रीम्स मार्केट में काफी आसानी से मिल जाती है. ऐसे में आमतौर पर हाथ-पैरों को मच्छर को काटने से बचाने के लिए क्रीम का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर आपकी स्किन सेंसटिव है, जो इसका इस्तेमाल करने से बचें. सेंसेटिव स्किन होने की वजह से स्किन पर जलन, एलर्जी, रैशेज और सूजन की परेशानी हो सकती है.
आंखों में जलन होना
मच्छर काटने वाली क्रीम और ऑयल के इस्तेमाल से न सिर्फ आपकी स्किन को परेशानी होती है, बल्कि इससे आंखों को भी परेशानी हो सकती है. इसकी वजह से आपको आंखों में काफी तेज की परेशानी हो सकती है. वहीं, कुछ लोगों को लिप्स पर सुन्नता और जलन जैसा भी महसूस हो सकता है.
अपनाएं नेचुरल तरीके
मच्छर से बचाव के लिए आप मार्केट में मौजूद क्रीम या फिर ऑयल लगाने से बेहतर हैं कि घर की चीजों से खुद को मच्छर से बचाएं. आइए जानते हैं कुछ नेचुरल उपायों के बारे में-
- नारियल या फिर ऑलिव ऑयल में सिट्रोनेला एसेंशियल ऑयल को मिक्स करके स्किन पर लगाने से मच्छर से बचाव किया जा सकता है.
- इसके अलावा नीम के तेल में लेमनग्रास और नीलगिरी का तेल मिक्स करके स्किन पर लगाएं. इससे स्किन भी ग्लो करेगा, साथ ही मच्छरों से भी बचाव होगा.
यह भी पढ़ें:
इतनी सारी परेशानियों की वजह है पूरी नींद न लेना, बेहतर है चैन से सोएं
मॉनसून में घूमने जाने की प्लानिंग है तो इन 5 जगहों पर बिल्कुल न जाएं