एक्सप्लोरर
Heart Attack: जिन्हें हार्ट अटैक आता है उनमें आधे से ज्यादा लोग घर पर ही मर जाते हैं, पता है वजह क्या है?
हार्ट अटैक या दिल से जुड़ी किसी भी समस्या की वजह से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. क्या आप जानते हैं कि हार्ट अटैक से ज्यादातर लोग घर पर रहते हुए ही प्राण त्याग जाते हैं. क्या है इसकी वजह.
![Heart Attack: जिन्हें हार्ट अटैक आता है उनमें आधे से ज्यादा लोग घर पर ही मर जाते हैं, पता है वजह क्या है? Most heart attack suffers dies at home know the reason Heart Attack: जिन्हें हार्ट अटैक आता है उनमें आधे से ज्यादा लोग घर पर ही मर जाते हैं, पता है वजह क्या है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/05/a58f9e4fbfb5238edcac69e98e2cad3a1685976315471506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हार्ट अटैक होने पर क्या करें
Source : Freepik
Death Due To Heart Attack: इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से फुटेज नजर आते हैं जिसमें किसी भी उम्र या तबके का शख्स अचाकन बात करते करते जिंदगी का साथ छोड़ देता है. अधिकांश में कारण होता है हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट. जिसके बाद से हार्ट अटैक को लेकर लोगों की जिज्ञासा बहुत ज्यादा बढ़ गई है. अधिकांश लोग इस बात से भी अनजान हैं कि हार्ट अटैक के बाद भी जिंदगी संभव है. हार्ट अटैक आने के बाद अगर समय रहते इंसान को इलाज मिल जाए तो वो काफी हद तक सामान्य जिंदगी बिता सकता है. जानकारी के अभाव में ऐसा हो नहीं पाता और हार्ट अटैक के बाद आधे से ज्यादा लोग अपने घर में ही दम तोड़ देते हैं.
पहला घंटा है जरूरी
हार्ट अटैक आने के बाद पहले एक घंटे में इलाज मिलना बहुत जरूरी है. इस संबंध में एम्स के डॉक्टर्स ने एक अध्ययन भी किया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस अध्ययन में कई चौंकाने वाले नतीजे आए. बहुत से लोग कार्डियक अरेस्ट या हार्ट अटैक की गंभीरता को समझ ही नहीं पाते हैं. जिसकी वजह से मरीज को जान से हाथ धोना पड़ता है. अध्ययन के अनुसार सिर्फ 10.8 फीसदी लोग ही समय पर यानी कि एक घंटे में अस्पताल पहुंचते हैं. 55 प्रतिशत मौत का कारण इलाज मिलने में देरी है. मर्ज की गंभीरता को न समझ पा या फिर आर्थिक तंगी की वजह से लोग अस्पताल जाने से बचते हैं और खामियाजा भुगतते हैं.
जागरुकता है जरूरी
इसी अध्ययन में डॉक्टर्स ने इस बात पर भी जोर दिया है कि लोगों को इस मर्ज के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है. उन्हें ये समझाना होगा कि क्यों पहला घंटा मरीज की जान के लिए इतना अहम है. इंडियन काउंसिल फॉम मेडिकल रिसर्च से फंडेड इस अध्ययन को हरियाणा के फरीदाबाद जिले की तीन तहसीलों में किया गया और ये नतीजे सामने आए.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion