नई दिल्लीः यूं तो मां का दूध नवजात के लिए संपूर्ण होता है लेकिन क्या आप जानते हैं ब्रेस्ट फीडिंग करवाने से मां की सेहत में भी सुधार आता है. जी हां, हाल ही में आई रिसर्च कुछ यही कहती है.
क्या कहती है रिसर्च-
रिसर्च के मुताबिक, जिन महिलाओं की डिलीवरी ऑपरेशन के जरिए होती है अगर वे दो महीने से ज्यादा समय तक अपने शिशु को ब्रेस्टफीडिंग करवाती हैं तो सर्जरी से होने वाला दर्द तीन गुना तक कम हो सकता है.
दरअसल, सर्जरी से डिलीवरी के कारण कई महिलाओं को ऑपरेशन का दर्द तीन महीने या इससे अधिक समय तक झेलना पड़ता है. लेकिन जो महिलाएं नियमित रूप से बच्चे को स्तनपान करवाती हैं उनके दर्द में कुछ हद तक कमी आती है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट-
शोधकर्ताओं के मुताबिक, ये अपने आप में नई रिसर्च है. ये तो अब तक हर कोई जानता था कि मां का दूध बच्चे के लिए न्यूट्रिशंस से भरपूर है लेकिन मां को भी इसका फायदा होता है इससे लोग अभी तक अंजान थे.
स्पेन में हॉस्पिटल यूनिवर्सितारियो न्यूसत्रा सेनोरा डी वाल्मे की डॉक्टर कार्मेन एलिसिया वर्गास बेरेनजेनो का कहना है कि ये रिसर्च के शुरूआती नतीजे हैं. अगर ऐसा सचमुच हुआ तो महिलाओं के लिए बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करवाना और भी जरूरी हो जाएगा.
जेनेवा में आयोजित सालाना कार्यक्रम 'यूरोएनिस्थीसिया कांग्रेस 2017' में इस रिसर्च को प्रस्तुत किया गया था.
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ऑपरेशन से डिलीवरी के दर्द को कम कर सकती है ब्रेस्टफीडिंग!
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क
Updated at:
08 Jun 2017 10:27 AM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -