नई दिल्लीः ये तो आप जानते ही हैं कि शुरूआत में बच्चे के लिए मां का दूध ही सबकुछ होता है. बच्चे को इससे ना सिर्फ न्यूट्रशिंस मिलते हैं बल्कि बीमारियों से लड़ने की ताकत भी मिलती है. लेकिन क्या आप जानते हैं ब्रेस्टफीडिंग यानि स्तनपान कराने से सिर्फ बच्चे को ही फायदा नहीं होता बल्कि मां को भी उतना ही फायदा होता है. ये नई रिसर्च में ये बात सामने आई है.
रिसर्च के मुताबिक, जो महिलाएं बच्चों को ब्रेस्टफफीडिंग करवाती हैं उन्हें हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा अन्य महिलाओं से 10 गुना कम रहता है.
यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड की शोधकर्ता सैनी पीटर्स का कहना है कि डिलीवरी के बाद ब्रेस्टफीडिंग से मां के मेटाबॉलिज्म में तेजी आती है तो समझना चाहिए कि मां को ब्रेस्टफीडिंग का स्वास्थय लाभ मिल रहा है.
सैनी का ये भी कहना है कि प्रेग्नेंसी के दौरान एक महिला के मेटाबॉलिज्म में बहुत बदलाव आता है, क्योंकि वह बच्चे के डवलपमेंट के लिए एक्सट्रा एनर्जी प्रदान करने के लिए फैट इकट्ठा करती है. इसलिए डिलीवरी के बाद ब्रेस्टफीडिंग उस फैट को तेजी से और पूरी तरह से खत्म करने में मदद करता है.
ये शोध 'जर्नल ऑफ द अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन' में पब्लिश हुआ था.
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ब्रेस्टफीडिंग से मां और बच्चे दोनों को होता है फायदा!
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क
Updated at:
11 Aug 2017 09:42 AM (IST)
क्या आप जानते हैं ब्रेस्टफीडिंग यानि स्तनपान कराने से सिर्फ बच्चे को ही फायदा नहीं होता बल्कि मां को भी उतना ही फायदा होता है. ये नई रिसर्च में ये बात सामने आई है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -