प्रदूषण के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. भारत में कई इलाके ऐसे हैं जहां प्रदूषण काफी ज्यादा रहता है जिसके कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं वायु प्रदूषण के कारण गर्भवती महिलाओं के शिशुओं पर असर पड़ने की बात भी सामने आई है. वायु प्रदूषण के कारण शिशुओं के वजन पर काफी असर पड़ता देखा जा सकता है.
शोधकर्ताओं ने बताया है कि गर्भवती महिलाओं पर वायु प्रदूषण का जोखिम उनके शिशुओं वजन पर असर डालता है, जो आगे चलकर खराब स्वास्थ्य परिणामों को जन्म दे सकता है. पर्यावरण अनुसंधान पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में यह भी पता चला है कि कम वजन वाली और निम्न सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाली माताओं को वायु प्रदूषण से प्रभावित होने की संभावना अधिक थी.
हिब्रू विश्वविद्यालय (एचयू)-हदासाह ब्रौन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर हागई लेविन ने कहा कि यह अब स्पष्ट है कि सरकारों को व्यक्तिगत स्तर पर पर्यावरण और स्वास्थ्य डेटा को एकीकृत करने के लिए बुनियादी ढांचे को स्थापित करने की आवश्यकता है.
टीम ने वायु प्रदूषक पीएम 2.5 और 2004-2015 के बीच पूरे इजराइल में पैदा हुए 3,80,000 सिंगलटन शिशुओं के जन्म के वजन के बीच संबंध को देखा. टीम ने अधिक सटीक सांख्यिकीय विश्लेषण तैयार करने के लिए व्यक्तिगत, अज्ञात डेटा और विस्तृत उच्च-रिजॉल्यूशन प्रदूषक डेटा का उपयोग किया.
ये भी पढ़ें -
नहीं देखा होगा आपने कभी ऐसा स्टंट, वीडियो देख दंग रह जाएंगे अच्छे-अच्छे स्टंटबाज
रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच यूक्रेनी किसान बना अरबों का मालिक, जंगल में मिली कीमती चीज