वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने मंकीपॉक्स (MonkeyPox) को ग्लोबल इमरजेंसी घोषित किया है. अब खबर आ रही है पड़ोसी देश पाकिस्तान में गुरुवार के दिन पहला मंकीवॉयरस मरीज मिला है. यह व्यक्ति हाल ही में साऊदी अरब से पाकिस्तान आया था. 


पाकिस्तान में मिला मंकीपॉक्स का पहला केस


पाकिस्तानी संघीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि जिस व्यक्ति को मंकीपॉक्स होने की खबर मिली है. यह व्यक्ति दीर शहर का रहने वाला था और फिलहाल वह मर्दान में रह रहा है. अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति में 3 अगस्त को सऊदी अरब से लौटने के बाद एमपॉक्स का पता चला था.


किन लोगों को इस बीमारी से ज्यादा खतरा है?


एमपॉक्स एक ऐसा संक्रमण है जो अफ्रीका के कुछ हिस्सों में तेजी से फैल रहा है. इस बीमारी के चपेट में बच्चे भी आ रहे हैं. एमपॉक्स बच्चे, प्रेग्नेंट महिला और कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को जल्दी अपना शिकार बनाती है. खासकर एचआईवी से पीडित लोगों के लिए यह बीमारी काफी ज्यादा खतरनाक है. कांगों में अब एमपॉक्स के दो स्ट्रेन तेजी से फैले हैं. पहला है एनडैमिक फॉर्म यानी जो व्यक्ति एक जगह से दूसरे जगह ट्रेवल कर रहे हैं. वहीं दूसरा है इसके नए स्ट्रेन. 


एमपॉक्स एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है. जिससे लोगों को डरने की जरूरत है. इसमें बच्चे भी शामिल है. यह बीमारी अफ्रीका के कई हिस्सों में तेजी से फैल रहा है. लेकिन यह कोविड से अलग है. अब तक ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं कि यह कोविड की तरह हवा में भी फैल रहे हैं. 


एमपॉक्स के लक्षण 


एमपॉक्स के लक्षण आपके संपर्क में आने के 3 से 17 दिन बाद शुरू हो सकते हैं. जब आप संपर्क में आते हैं और जब आपको लक्षण दिखाई देते हैं, उसके बीच के समय को ऊष्मायन अवधि कहा जाता है. एमपॉक्स के लक्षण 2 से 4 सप्ताह तक रहते हैं और इसमें शामिल हो सकते हैं: इसकी शुरुआत बुखार से होती है. इसके बाद फिर त्वचा पर लाल चकत्ते. लिम्फ नोड्स में सूजन.सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और पीठ दर्द, ठंड लगना, थकान शामिल है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: Monkey Pox: मंकीपॉक्स होने पर भूलकर भी न करें ये चीजें, जिंदगीभर होगा पछतावा साथ ही जानें कैसे दिखते हैं इसके दाने