क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी भी अब कैंसर की वैक्सीन में अपनी किस्मत आजमाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.ऑस्ट्रेलिया में अब जल्द कैंसर वैक्सीन mRNA का ट्रायल शुरू होने जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई रिसर्चर  ने कैंसर के वैक्सीन का ट्रायल कैंसर के मरीजों पर करने का फैसला किया है. U & Q के ऑस्ट्रेलियन इंस्टीट्यूट ऑफ बायो इंजिनियरिंग एंड नैनोटेक्नोलॉजी  के लैब में mRNA कैंसर टीकों के डिजाइन को लेकर खुलकर बात की है. 


मेडिकल रिसर्च फ्यूचर फंड (एमआरएफएफ) ने क्या कहा?


मेडिकल रिसर्च फ्यूचर फंड (एमआरएफएफ) के नेशनल क्रिटिकल रिसर्च इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोग्राम से $3.3 मिलियन खर्च करके इस पूरे प्रोग्राम को अंजाम दिया जाएगा. नया केंद्र स्थानीय अनुसंधान समुदाय को ऐसे टीके उपलब्ध कराएगा जो प्रत्येक मरीज के लिए जरूरी होगा.  AIBN की BASE सुविधा के उप निदेशक डॉ सेठ चीथम ने कहा कि यह कैंसर के इलाज में एक शानदार और सराहनीय कदम है.  mRNA कैंसर टीकों का इस्तेमाल अब शरीर की इम्युनिटी प्रणाली को कैंसर कोशिकाओं को पहचानने और उन्हें खत्म करने के लिए प्रशिक्षित करने के लिए किया जा रहा है.


एनएचएस ने बायोएनटेक और जेनेंटेक द्वारा विकसित किए जा रहे व्यक्तिगत कैंसर टीकों को मरीजों को देने के लिए एक ट्रायल शुरू किया है. पहले मरीज यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स बर्मिंघम एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट में आंत के कैंसर के लिए एक विशेष टीका लगाया गया था.


यह परीक्षण एनएचएस इंग्लैंड की कैंसर वैक्सीन लॉन्च पैड पहल का हिस्सा है. बायोएनटेक कोलोरेक्टल कैंसर वैक्सीन परीक्षण को प्रायोजित कर रहा है.कंपनी प्रारंभिक डेटा प्रस्तुत करेगी. जिसमें कोलोरेक्टल कैंसर का जल्दी पता लगाने में परिसंचारी ट्यूमर डीएनए की क्षमता पर प्रकाश डाला जाएगा. जिस वैक्सीन का परीक्षण किया जा रहा है. उसमें mRNA तकनीक का उपयोग किया गया है. जो फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन के समान है और इसे व्यक्ति के कैंसर म्यूटेशन के अनुरूप बनाया गया है.


कैंसर वैक्सीन लॉन्च पैड से हज़ारों मरीज़ों को फ़ायदा मिलने की उम्मीद है. जो नज़दीकी और इसमें शामिल अस्पतालों में क्लिनिकल ट्रायल तक तेज़ पहुंच की सुविधा प्रदान करता है. कैंसर वैक्सीन लॉन्च पैड के लिए है. इंग्लैंड के 30 अस्पताल शामिल हो चुके हैं. और भी अस्पताल शामिल होने वाले हैं. यह पहल पैंक्रियाटिक और फेफड़ों के कैंसर सहित विभिन्न प्रकार के कैंसर के लिए परीक्षण की पेशकश का दावा करती है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


ये भी पढे़ं: Myths Vs Facts: प्रेग्नेंसी के दौरान महिला को लगती है डबल भूख, चाहिए होता है दो लोगों का खाना... जानें इस बात में कितनी है सच्चाई