मुख्तार अंसारी के हार्ट में था येलो एरिया! जानिए ये क्या होता है और इसे होने का क्या मतलब है?
मुख्तार अंसारी की ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक उनके दिल में ब्लड क्लॉट जमने के साफ संकेत मिले हैं. दिल का 1.9X1.5 का एरिया पीला पड़ा हुआ था.
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को 30 मार्च को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. लेकिन उनकी मौत को लेकर उनके परिवारवाले वाले कई सारे सवाल उठा रहे हैं. मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद थे. जहां पर उनकी मौत हो गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक मौत की वजह हार्ट अटैक है.
येलो स्पॉट का मतलब है ब्लड क्लॉट होना यानि दिल में खून जमना होता है
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक मुख्तार अंसारी के ऑटोप्सी रिपोर्ट में दिल में ब्लड क्लॉट जमने के साफ संकेत मिले हैं. दिल का 1.9X1.5 का एरिया पीला पड़ा हुआ था. यानि दिल में येलो स्पॉट मिला है. शरीर में खून जमने का मतलब है कि ब्लड लिक्विड से सॉलिड में चेंज होता है. जिन लोगों को शरीर में अक्सर झनझनाहट या सुन्नता की समस्या रहती है उन्हें ब्लड क्लॉट की दिक्कत हो सकती है. नसों में ब्लड क्लॉट होने से ब्लड सर्कुलेशन काफी ज्यादा प्रभावित हो सकता है. जिसके कारण मरीज को हार्ट अटैक या हार्ट फेलियर की समस्या हो सकती है.
हमारे ब्लड में प्लाज्मा में मौजूद प्लेटलेट्स, प्रोटीन पाई जाती है जिन्हें चोट लगने पर खून ज्यादा न बहे इसलिए ब्लड क्लॉट को रोकता है. लेकिन जब खून के थक्के जमने में परेशानी होने लगती है. तो यह भी एक बीमारी के लक्षण है.
दिल में ब्लड क्लॉट के क्या कारण होते हैं?
शरीर में ब्लड क्लॉट होने की समस्या पैर की नसों से शुरू होती है. लेकिन कुछ केस में दिल यानि हार्ट में ब्लड क्लॉट हो सकते हैं. हालांकि दिल में ब्लड क्लॉट बनने की स्थिति बहुत कम केसेस होते हैं. दिल में ब्लड क्लॉट का साफ अर्थ है कि दिल के अंदर खून का थक्का जम जाना. जिसके कारण ब्लड सर्कुलेशन पूरी तरह से रूक जाता है. जिसके बाद मरीज को हार्ट अटैक की समस्या से गुजरना पड़ता है. दिल की धमनियों में ब्लड क्लॉट के कारण मरीज का ब्लड सर्कुलेशन भी काफी ज्यादा प्रभावित हो सकता है.
हार्ट में ब्लड क्लॉटिंग के कारण
दिल में खून जमने के केसेस बहुत कम होते है. लेकिन अब तक इसका सही कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन कुछ लोगों के साथ यह दिक्कत खराब खानपान के कारण होती है. जिसमें दिल के अंदर खून का थक्का जमने लगता है.
इसके कई कारण हो सकते हैं:-
घंटों एक जगह बैठे रहना
अधिक धूम्रपान करना
दिल से जुड़ी पहले से कई गंभीर बीमारी होना
हार्मोनल इंबैलेंस
वैरिकॉड वेन्स
दिल में खून जमने पर शरीर पर दिखाई देते हैं लक्षण
सीने में तेज दर्द होना
बांह, पीठ और गर्दन में तेज दर्द होना
हार्ट अटैक
दिमाग में भ्रम और सुनाई और समझने में परेशानी
अचानक से चक्कर आना
चलने में दिक्कत होना
बैलेंस न मिलना
अचानक सिरदर्द होना
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Brinjal Benefits: बैंगन में होता है हाई फाइबर, डायबिटीज -हाई बीपी के मरीज इस तरीके से खाएं
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )