Mushroom Benefits For Heart: लोगों के बीच मशरूम(Mushroom) खाने का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है. कई लोग इसके टैंगी टेस्ट की वजह से पसंद करते हैं तो कई लोग अच्छे स्वास्थ्य के लिए तो वहीं कई वेजिटेरियन लोगों की यह पहली पसंद बन चुका है. मशरूम का आजकल अधिकतर डिशेस में इस्तेमाल किया जाता है. चाहे वह पिज्जा की टॉपिंग हो, सूप हो या फिर मशरूम की कोई भी अलग अलग डिशेस हो. सभी में आजकल इसका उपयोग होने लगा है. आइए आगे हम आपको बताते हैं कि कैसे यह स्वास्थ्य के लिए लाभकारी(Health Benefits) है साथ ही इसे खरीदते समय कैसे इनका सही चुनाव करें.


हार्ट डिजीज के लिए है अच्छा
मशरूम में पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट बॉडी को नुकसान पहुंचाने वाले रेडिकल्स से हमें बचाता है. यही कारण है कि हम हार्ट डिजीज और कैंसर जैसी गंभीर समस्या से बच सकते हैं. 


कोलेस्ट्रॉल को करता है कंट्रोल
मशरूम में मौजूद बीटा ग्लूकेन एक प्रकार डाइटरी फाइबर होता है. यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने और हार्ट हेल्थ को बूस्ट करने में मदद करता है.


ब्लड प्रेशर को करता है कंट्रोल
मशरूम पोटैशियम का एक अच्छा र्सोस है, जो बॉडी में सोडियम के निगेटिव इफेक्ट को कम करने में मदद करता है. यह ब्लड वेसल्स को भी रिलेक्स करता है, जिसकी वजह से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है.


इम्यूनिटी को करता है बूस्ट
मशरूम में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने में मदद करता है. 


स्किन प्रॉब्लम को भी करता है सॉल्व
मशरूम में मौजूद पॉलीसेकेराइड स्किन को हाइड्रेट रखने का काम करती है. साथ ही यह स्किन इनफेक्शन से भी प्रोटेक्ट करती है.


सही मशरूम का ऐसे करें चुनाव
फ्रेश मशरूम का करें प्रयोग
सर्फेस मुलायम हो
सतह हो सुखी हुई


 


ये भी पढ़ें:Spanish Omelet Recipe: नॉर्मल ऑमलेट से हो गए हैं बोर तो एक बार जरूर ट्राई करें स्पेनिश ऑमलेट


Sawan Mehndi Tips: ये टिप्स आपके मेहंदी के रंग को कर देगी और भी गाढ़ा, सखियां कहेंगी कौन सी मेहंदी लगाई है तुमने