Muskmelon Seeds Benefits: सीड्स के फायदों के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा. जिस तरह से कद्दू, अलसी और तरबूज के बीज फायदा करते हैं वैसे ही खरबूज के बीज भी बहुत फायदेमंद होते हैं. अक्सर आपने मिठाईयों में खरबूज के बीज लगे देखे होंगे. गर्मी में सभी के घरों में खरबूज आते हैं. खरबूज खाने में बहुत टेस्टी लगता है, लेकिन इसके बीजों को बेकार समझकर लोग फेंक देते हैं. हालांकि कुछ लोग खरबूज के बीजों को धोकर साफ करके सुखा लेते हैं. बाद में इन्हें छीलकर कई तरह के व्यंजनों में इस्तेमाल करते हैं. खरबूजे के बीज कई तरह के पौष्टिक तत्वों से भरपूर होते हैं. जानते हैं खरबूजे के बीज के फायदे.
खरबूजे के बीज में पोषक तत्व
आपको बता दें खरबूज के बीज पोषक तत्वों का भंडार हैं. इन्हें खाने से शरीर स्वस्थ रहता है. खरबूज के बीज में ऐसे कई पोषक तत्व होते हैं जो आपको दिनभर ऊर्जावान बनाए रखते हैं. खरबूज के बीज जिंक, पोटैशियम, मैंगनीज, सोडियम, कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन, फाइबर और कार्बोहाइड्रेट का अच्छा सोर्स हैं. आपको इन्हें अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए.
खरबूजे के बीज खाने के फायदे
1- ब्लड प्रेशर कंट्रोल करे- खरबूज के बीज खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है. इन बीजों में मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं जो ब्लड प्रेशर लेवल को कंट्रोल रखते हैं. खरबूज के बीज खाने से हड्डियां मजबूती होती है.
2- टाइप-2 डायबिटीज से बचाए- अगर आप खरबूज के बीजों को बेकार समझकर फेंक देते हैं तो ये गलत है. इससे आप टाइप-2 डायबिटीज के खतरे से बच सकते हैं. खरबूज के बीज खाने से नींद नहीं आने की समस्या, डिप्रेशन और माइग्रेन जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
3- कार्डियोवैस्कुलर डिजीज रहेंगी दूर- खरबूजे के बीज हार्ट के लिए बहुत फायदेमंद हैं. इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है जो कार्डियोवैस्कुलर फंक्शन को बेहतर बनाता है. खरबूज के बीज खाने से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है. इसमें अनसैचुरेटेड फैट पाया जाता है जो आपको हेल्दी रखता है.
4- बालों और नाखूनों को रखे हेल्दी- खरबूज के बीज में ऐसे तत्व होते हैं जो आपके बालों और नाखूनों को हेल्दी बनाते हैं. इसमें भरपूर प्रोटीन होता है जो बाल और नाखूनों को स्वस्थ रखता है. अगर आप बालों के झड़ने और नाखूनों के कमजोर होने से परेशान हैं तो आपको खरबूजे के बीज जरूर खाने चाहिए.
5- वजन घटाए- जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं, उन्हें खरबूजे के बीजों का सेवन जरूर करना चाहिए. खरबूज के बीजों में फाइबर अच्छी मात्रा में होता है जो वेट लॉस में मदद करता है. फाइबर से भरपूर चीजें खाने से आपका पेट काफी देर तक भरा रहता है और आप ओवर खाने से बच जाते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Health Tips: सुबह खाली पेट तरबूज खाना चाहिए या नहीं? अच्छी सेहत के लिए इन चीजों का करें सेवन