Pineapple Tea: अनानास एक ऐसा फल है जो पोषक तत्वों का भंडार है. इसमें प्रोटीन, फाइबर, आयरन, विटामिन जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इससे सेहत को तो कई सारे फायदे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आपके वजन घटाने के मिशन को पूरा कर सकता है. दरअसल, अनानास में कार्ब्स और कैलोरी बहुत ही कम होता है और फाइबर की मात्रा बहुत प्रचुर होती है. इस वजह से से वजन घटाने वाले लोगों के लिए अच्छा माना जाता है. वैसे तो आप इसे कई तरीकों से खा सकते हैं, लेकिन अगर आप अनानास की चाय पीते हैं तो इससे आपको काफी फायदा मिल सकता है.
कम कैलोरी- पाइनएप्पल में कैलोरी कम होती है. इसलिए ये फल वेट लॉस के लिए अच्छा माना जाता है. अगर आप रोजाना अपनी डाइट में अनानास की चाय शामिल करेंगे तो इससे आपका वेट कम होने लगेगा.
लो कार्ब- अनानास में कार्ब भी बहुत कम होता है. यही वजह है कि वेट लॉस के लिए फायदेमंद माना जाता है. अगर आप भी वेट लॉस मिशन को पूरा करना चाहते हैं तो आप अपने डाइट में अनानास की चाय शामिल कर लीजिए.
फाइबर से भरपूर- अनास में फाइबर की काफी सही मात्रा होती है. इस वजह से ये वेट लॉस में मदद कर सकता है. जब आप अनानास की चाय पीते हैं तो इससे आपका पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है और जब आपका पेट भरा हुआ रहता है तो आपको कुछ भी खाने की क्रेविंग नहीं होती है. इस वजह से आपका वेट लॉस हो सकता है.
ब्रोमेलेन - अनानास में ब्रोमेलेन नाम का एक एंजाइम पाया जाता है जो शरीर में फैट को बर्न करने का काम करता है. इससे भोजन को पचाने में भी आसानी होती है और आप का पाचन तंत्र भी दुरुस्त रहता है और इस वजह से मेटाबॉलिज्म सही रहता है जो कि वजन घटाने में मदद करता है.
कैसे बनाएं अनानास की चाय
सामग्री
- पानी
- अनानास का रस
- नींबू का रस
- टी बैग
अनानास की चाय बनाने की विधि
- अनानास की चाय बनाने के लिए सबसे पहले पानी को उबाल लीजिए.
- अब इस पानी को एक गिलास में डालिए.
- इसमें टी बैग डुबोए और 5 से 7 मिनट के लिए छोड़ दें
- अब इसमें अनानास और नींबू का रस डालें.
- इससे थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रखे और पी लें
इसमें कोई शक नहीं है कि अनानास में फाइबर की मात्रा ज्यादा और कैलरी और काफी कम पाई जाती है. इस वजह से यह वजन घटाने की जर्नी के लिए एक अच्छा ऐडऑन है. लेकिन सिर्फ अकेले अनानास की चाय पीकर आप वजन नहीं घटा सकते. इसके लिए आपको नियमित एक्सरसाइज और सही खानपान की भी जरूरत होती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: गर्मियों में खुले आसमान के नीचे छत पर सोना कितना फायदेमंद? जानें