Mustard Seeds: सरसों के दानें हैं बहुत लाभकारी, कई बीमारियों से बचाव की आसान दवा
Mustard Seeds Use: सरसों के दानें कई तरह की बीमारियों को दूर करने में काम आते हैं. आप इन्हें घरेलू नुस्खों में अपनाकर गले और त्वचा की कई समस्याओं को ठीक कर सकते हैं.
![Mustard Seeds: सरसों के दानें हैं बहुत लाभकारी, कई बीमारियों से बचाव की आसान दवा Mustard Seeds: mustard seeds health benefits and tips to use mustard seeds Mustard Seeds: सरसों के दानें हैं बहुत लाभकारी, कई बीमारियों से बचाव की आसान दवा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/c288c9b3b1aeb51ada0177b547eaacf1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Benefits Of Mustard Seeds: सरसों के दानों का उपयोग कई स्वादिष्ट भोज्य पदार्थ बनाने में किया जाता है. कढ़ी से लेकर बर्गर तक इंडियन कुजीन और स्ट्रीड फूड का तड़का सरसों सीड्स के बिना पूरा नहीं होता है. सरसों के दाने सिर्फ भोजन का स्वाद ही नहीं बढ़ाते हैं बल्कि कई तरह के साइड इफेक्ट्स और बीमारियों से भी बचाते हैं. जैसे, बर्गर की बात करें तो मैदा आपके शरीर को नुकसान ना पहुंचाए और अगले दिन पेट साफ होने में आपको दिक्कत ना हो, इसमें सरसों का बहुत महत्वपूर्ण रोल रहता है. बर्गर के अंदर फिलिंग के लिए जो टिक्की तैयार की जाती है आमतौर पर उसमें अच्छी मात्रा में सरसों सीड्स का पेस्ट उपयोग किया जाता है. यहां जानें, सरसों सीड्स किन बीमारियों और परेशानियों में आराम देते हैं...
1. गले की समस्याओं में
गले में सूजन हो या खराश की समस्या हो सरसों सीड्स का उपयोग आपके गले को एकदम ठीक कर देता है. आप सरसों सीड्स को गर्म पानी में पकाकर छान लें, अब इस पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर कुल्ला करें. आपका गला बहुत जल्दी पूरी तरह ठीक हो जाएगा.
2. मसल्स पेन में राहत पाएं
हाथ-पैर की मांसपेशियों में दर्द और जकड़न होने पर आप दो चम्मच सरसों सीड्स को गर्म करें और इन्हें सेंधा नमक के साथ या फिर बॉथ सॉल्ट के साथ मिलाकर पैर या हाथ की मसल्स पर बांध दें, बहुत कसकर नहीं बांधना है और 20-25 मिनट बाद खोल दें.आप चाहें तो इन दोनों की पोटली बनाकर इससे सेक भी कर सकते हैं. मांसपेशियों के दर्द में तुरंत राहत मिलेगी.
3. रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए
आप रूखी त्वचा से मुक्ति पाने के लिए भी सरसों सीड्स का उपयोग कर सकते हैं. आप सरसों सीड्स को गुलाबजल और बेसन के साथ पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को उबटन की तरह त्वचा पर उपयोग करें. त्वचा का रूखापन एक ही बार में दूर हो जाएगा. इन सीड्स में विटमिन-ई और ऐंटिऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. फेस पैक में इनका उपयोग करने से रेडिऐंट ग्लो आता है.
4. दाग-धब्बे हटाने के लिए
फटी त्वचा से लेकर दाग-धब्बे हटाने तक आप त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं में सरसों सीड्स का पेस्ट उपयोग कर सकते हैं. अगर त्वचा पर काफी दाग-धब्बे हो गए हैं तो आप चंदन पाउडर में सरसों सीड्स का पेस्ट मिलाकर गुलाबजल के साथ लेप तैयार करें और इसे त्वचा पर लगाएं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: हाथों में टिंगलिंग होना या सुन्न होना है कार्पल टनल सिंड्रोम की निशानी, ऐसे रखें ध्यान
यह भी पढ़ें: नाखून और बालों में नजर आए ये लक्षण तो पहचान लें आपको है कैल्शियम की जरूरत
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)