मिथ या सच्चाई ! क्या सलाइवा लगाने से आंखों का इंफेक्शन ठीक हो जाता है?
Myth Vs Truth: आंखों में लार लगाना कहीं तक सही नहीं है. डॉक्टर के मुताबिक इससे इंफेक्शन का खतरा और भी ज्यादा बढ़ सकता है और आपकी आंखों को और भी ज्यादा नुकसान हो सकता है.
Myth Vs Truth: मानसून का मौसम आया तो गर्मी से राहत मिली,लेकिन ये राहत अब आफत बनकर उभर रही है. देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ के बाद आई फ्लू का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन अस्पतालों में आंखों के मरीज बढ़ रहे हैं. नेत्र रोग में सबसे ज्यादा आई फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं.वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर आई फ्लू को लेकर एक से बढ़कर एक दावे किए जा रहे हैं. जहां कुछ दिन पहले ये कहा जा रहा था कि आंखों में देखने से आई फ्लू का खतरा हो जाता है. वहीं अब कहा जा रहा है कि आई फ्लू को तुरंत ठीक करने के लिए आप अपनी आंखों पर सलाइवा लगा सकते हैं. आंखों में काजल की तरह लार लगाने से ये समस्या 24 घंटे में ठीक हो जाती है. ऐसे दावे पर लोग यकीन कर फॉलो भी करने लग रहे हैं. लेकिन क्या ऐसा करना सच में सही है या फिर ये भ्रम है आईए जानते हैं इस बारे में विस्तार से...
">
क्या आई फ्लू सलाइवा से ठीक हो सकता है?
आई फ्लू एक तरह का इंफेक्शन है जिसमें आंखें लाल हो जाती है. आंखों में जलन, खुजली, सूजन, आंखों से कीचड़ आना, असहज महसूस होना वगैरा-वगैरा शामिल है. इसको लेकर जहां लोग डॉक्टर से इलाज कराते हैं. वहीं कुछ लोग घरेलू उपचार भी अपनाते हैं. लेकिन आंखों में लार लगाना कहीं तक सही नहीं है. डॉक्टर के मुताबिक इससे इंफेक्शन का खतरा और भी ज्यादा बढ़ सकता है और आपकी आंखों को और भी ज्यादा नुकसान हो सकता है. ये गौर करने वाली बात है कि जब आंखों का इन्फेक्शन होता है, तब बचाव के लिए डॉक्टर हमें हाथों को बार-बार धोने की सलाह देते हैं. आंखों को छूने से मना करते हैं. ऐसे में हमारा लार इंफेक्शन पर लगाना कैसे सुरक्षित हो सकता है. आई फ्लू होने पर किसी भी तरह के दावे को फॉलो करने से बेहतर है कि डॉक्टर की सलाह पर इलाज करवाना चाहिए.
आई फ्लू से बचने के लिए घरेलू उपाय
- गुलाब जल से आंखों को धोने से आंखों का इन्फेक्शन कम हो सकता है. गुलाब के जल की दो बूंद आंखों में लगाएं. इसे रोजाना दिन में दो बार डालने से कंजेक्टिवाइटिस की समस्या ठीक होती है.
- हल्के गर्म पानी के इस्तेमाल से आंखों को धोने से आंखों के ऊपर जमने वाली गंदगी हट जाती है.
- एक गिलास पानी में दो चम्मच शहद को मिला लें, फिर इस पानी को अपने हाथों से तेज झटके के साथ खुली आंखों में मारें. शहद से आंखों को धोने से आंखों का संक्रमण दूर होता है.
- हल्दी वाले पानी से आंखों की सफाई करने से भी संक्रमण दूर होता है
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: वो कौन-कौन सी बीमारी हैं जिसमें होम्योपैथी की दवा इतनी असरदार होती है जितनी एलोपैथी की भी नहीं
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )