नयी दिल्लीः नैटको फार्मा ने भारत में पोमालिडोमाइड कैप्सूल का जेनेरिक संस्करण पेश किया है. यह रक्त कैंसर के एक प्रकार के इलाज में प्रयोग की जाने वाली प्रमुख दवा है.
बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि विभिन्न तरह के मायलोमा से पीड़ित मरीजों के लिए उसने पोमालिडोमाइड का जेनेरिक संस्करण पेश किया है. मायलोमा एक प्रकार का रक्त कैंसर होता है.
कंपनी ने इसे भारत में एक, दो और चार मिलीग्राम की पैकिंग में उतारा है जिनके 21 गोलियों के मासिक पैक की कीमत क्रमश: 5,000, 10,000 और 20,000 रपये है.
अमेरिका में इस दवा को पोमालिस्ट ब्रांड नाम से सेलजेन इंक बेचती है. नैटको भारत में इसके जेनेरिक संस्करण को पोमालिड ब्रांड नाम से बेचेगी.
नैटको फार्मा ने इंडियन मार्केट में उतारी ब्लड कैंसर की जेनेरिक दवा
एजेंसी
Updated at:
10 May 2017 05:00 PM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -