National Cancer awareness day 2024: कैंसर जैसी घातक बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए और इसकी रोकथाम के लिए हर साल 7 नवंबर को नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे मनाया जाता है. वहीं, विश्व कैंसर दिवस हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है, इन दोनों ही दिन का उद्देश्य कैंसर (Cancer) की रोकथाम, शुरुआती पहचान और उपचार के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. ऐसे में आज विश्व कैंसर दिवस के मौके पर हम आपको बताते हैं कि शराब (alcohol) पीने से कैंसर का जोखिम कितना बढ़ सकता है और यह कौन-कौन से कैंसर को ट्रिगर (Cancer trigger) कर सकता है.


क्या शराब पीने से बढ़ता है कैंसर का खतरा


रिसर्च में ये बात साबित हो चुकी है कि रोजाना शराब पीने से कैंसर का जोखिम काफी बढ़ सकता है. शराब का सेवन खासतौर पर मुंह, गले, पेट, लीवर और आंतों के कैंसर से जुड़ा होता है और अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से यह अंग कैंसर की चपेट में आ सकते हैं.


ये भी पढ़ें: अब 40 पर्सेंट तक कम हो जाएगा सर्वाइकल कैंसर से मौत का खतरा, 10 साल की टेस्टिंग के बाद तैयार हुआ खास ट्रीटमेंट


20% से 50% तक बढ़ सकता है कैंसर का खतरा


एक रिसर्च के अनुसार, जो लोग रोज शराब पीते हैं उनमें कैंसर का खतरा 20% से 50% तक बढ़ सकता है. यह जोखिम उस मात्रा पर भी निर्भर करता है कि वह व्यक्ति रोज कितनी शराब पीता हैं.


शराब में मौजूद केमिकल्स


शराब में इथेनॉल और कुछ ऐसे रसायन होते हैं, जो शरीर में एसीटैल्डिहाइड में बदल जाते हैं. यह एक कैंसर जनक रसायन है, जो स्किन कैंसर को जन्म दे सकता है.


अनहेल्दी डाइट के साथ ड्रिंक का सेवन करना


अधिकतर लोग शराब का सेवन तली हुई चीजों के साथ करते हैं, जिसे स्नैक्स कहते हैं. दोनों का कॉम्बिनेशन कैंसर के खतरे को और भी बढ़ा सकता है.


शराब के साथ धूम्रपान करना


जो लोग शराब और सिगरेट दोनों का सेवन करते हैं, उनमें कैंसर का खतरा कई गुना तक बढ़ सकता है, इससे मुंह और गले का कैंसर होने के सबसे ज्यादा चांसेस होते हैं.


ये भी पढ़ें: अब 40 पर्सेंट तक कम हो जाएगा सर्वाइकल कैंसर से मौत का खतरा, 10 साल की टेस्टिंग के बाद तैयार हुआ खास ट्रीटमेंट


एक्सपर्ट्स की राय


एक्सपर्ट्स मानते हैं कि शराब का सेवन करने से कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है. लेकिन यदि आप शराब का सेवन करते हैं, तो उसे सीमित रखें और इसके साथ अपने रेगुलर हेल्थ चेकअप भी करवाएं, जिससे कैंसर और अन्य बीमारियों को समय रहते डायग्नोज किया जा सके.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक