नई दिल्लीः ऑटिज़्म पर राष्ट्रीय कांफ्रेंस आज दिल्ली के विज्ञान भवन में 10 बजे होगी. इस कांफ्रेस का उद्घाटन सामाजिक अधिकारिता और कल्याण मंत्री थावर चंद गहलोत करेंगे. ऑटिज़्म के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए इस माह को 'विश्व ऑटिज़्म माह' के रूप में घोषित किया गया है. इस पूरे महीने सेमीनार, कांफ्रेंस और अन्य माध्यमों से लोगों को ऑटिज़्म के बारे में जागरूक किया जाएगा. इस अवसर पर राज्यमंत्री कृश्नपाल गुर्जर, विजय सांपला और रामदास अठावले भी हिस्सा लेंगे.
क्या है ऑटिज़्म-
ऑटिज़्म एक मानसिक रोग है. ये दिमाग के डवलपमेंट के दौरान होने वाला विकार है. ऑटिज़्म के लक्षण बच्चे में तीन साल की उम्र में ही नजर आने लगते हैं. ऐसे बच्चों का विकास सामान्य बच्चों की तुलना में असामान्य होता है. इससे बच्चे का सामाजिक व्यवहार और संपर्क प्रभावित होता है. ऑटिज़्म के रोगी एक ही काम को बार-बार दोहराते हैं. आपको बता दें, बच्चों में शुरूआती ऑटिज़्म का निदान कर पाना बेहद मुश्किल होता है.
जागरूकता के लिए दिल्ली में आज ‘ऑटिज़्म’ पर होगी राष्ट्रीय कांफ्रेंस
एजेंसी
Updated at:
03 Apr 2017 08:56 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -