नाखून के आसपास निकल रहे स्किन को दांत से काटकर हटाने की भूल न करें, बल्कि ऐसे करें इलाज नहीं तो बड़ी बीमारी का ले लेगी रूप
नाखून के आसपास निकल रहे चमड़ी को हल्के में लेने की कोशिश न करें. वक्त रहते इलाज करें नहीं तो यह आपके लिए खड़ी कर सकती हैं मुश्किलें.
![नाखून के आसपास निकल रहे स्किन को दांत से काटकर हटाने की भूल न करें, बल्कि ऐसे करें इलाज नहीं तो बड़ी बीमारी का ले लेगी रूप Natural Homemade Remedies to Treat the Peeling Skin Around Your Nails नाखून के आसपास निकल रहे स्किन को दांत से काटकर हटाने की भूल न करें, बल्कि ऐसे करें इलाज नहीं तो बड़ी बीमारी का ले लेगी रूप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/feba2ae51c53913d9c6b0a56be80d84c1679477526980593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नाखून के आसपास चमड़ी निकलना बेहद आम बात है. ज्यादातर लोगों के साथ यह समस्या हैं खासकर सर्दियों में अधिकतर लोगों के नाखूनों के आसपास स्किन ड्राई हो जाते हैं और फिर निकलने लगते हैं. उसी में से कई लोग चमड़ी को दांत के सहारे से काटकर हटा देते हैं लेकिन जानकारी के लिए बता दें. इस तरीके से हटाने से आपकी प्रॉब्लम बढ़ सकती है. आपको दर्द, सूजन और खून भी निकल सकता है. यह दर्द ऐसा होता है कि अगर इसमें पानी लगे या खाना खाते वक्त धीरे से भी लग जाए तो आपको करंट जैसा फिल होगा. आपनी इन सभी दिक्कतों से छुटकारा दिलाने के लिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास टिप्स जिससे आप इससे निजात पा सकते हैं.
नाखून के आसपास के क्यूटिकल्स को ऐसे हटाएं
क्यूटिकल्स को दांत से नहीं नेल कटर से हटाएं.
नाखून के आसपास निकल रहे चमड़ी को क्यूटिकल्स कहते हैं. इसे हटाने के लिए कभी भी दांत का प्रयोग न करें बल्कि नेल कटर का ही यूज करें.
गरम पानी में 5 मिनट तक हाथों को डूबो कर रखें
हर मौसम में आपके नाखून के आसपास की चमड़ी निकलती रहती है तो इसके लिए आप एक काम करें. सबसे पहले एक बाउल लें, उसमें गर्म पानी रखकर हाथों को डूबो कर रखें. ऐसा आप 15 मिनट तक करें. इससे आपको दर्द भी कम होगा और आपकी स्किन नरम हो जाएगी और आराम से हट जाएगी.
एलोवेरा और खीरा का भी इस्तेमाल कर सकती हैं
नाखून के आसपास निकल रहे स्किन पर आप खीरा भी रगड़ सकते हैं. इससे आपको कुछ देर तक आराम मिल जाएगा. तुरंत राहत पाने के लिए आप इस पर एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
क्यूटिकल ऑयल का भी कर सकती हैं इस्तेमाल
नाखून के आसपास ड्राई स्किन की प्रॉब्लम को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए इसमें आप शहद भी रगड़ सकते हैं. अगर आप इसका इस्तेमाल रोज करेंगी तो इसका साफ असर दिखाई देगा. अगर आप काफी ज्यादा इस समस्या से जूझ रही है तो आप इस पर क्यूटिकल ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें: वजन घटाने के चक्कर में सिर्फ फल-सब्जी खा रहे हैं? एक बार ये भी जान लें इसका बॉडी पर क्या असर हो रहा है?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)