Nerve Pain Remedies: नसों में दर्द काफी असहनीय हो सकता है. हालांकि, नसों में दर्द गंभीर स्थिति नहीं होती है, लेकिन कभी-कभी यह आपके लिए घातक साबित हो सकती है. इसलिए नसों में दर्द होने पर तुरंत डॉक्टरी सलाह की आवश्यकता है. इसके अलावा दर्द को कम करने के लिए आप कुछ असरदार घरेलू नुस्खों का सहारा ले सकते हैं.


मूली है फायदेमंद


नसों में दर्द होने पर मूली का इस्तेमाल करें. इसके लिए 1 मूली लें. इसे मिक्सर ग्राइंडर में अच्छी तरह से ब्लेंड करके पीस लें. इसके बाद इस पेस्ट को प्रभावित हिस्से पर लगाकर लेप की तरह लगाएं. इसके बाद इसे कुछ समय के लिए छोड़ दें. इसके बाद प्रभावित हिस्से को गर्म पानी से दो लें. सप्ताह में दो बार इस प्रक्रिया को अपनाने से नसों में दर्द की समस्या दूर की जा सकती है. 


सेंधा नमक


नसों में दर्द की परेशानी को कम करने के लिए सेंधा नमक काफी हेल्दी हो सकता है. इस नमक का इस्तेमाल करने के लिए 1 से 2 कप सेंधा नमक लें. अब इसे मुलायम कपडे में लपेट लें. इसके बाद इसे गर्म पानी से टब में डाल लें. अब इस पानी से प्रभावित हिस्से की कुछ समय सिंकाई करेँ. इससे नसों में दर्द की समस्या दूर हो सकती है. 


ये भी पढ़ें-


Dengue Prevention: डेंगू होने पर अपनी मर्जी से न खाएं दवाएं, ये सिंप्टम दिखें तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं


Vegan Vs Vegetarian Diet: वीगन डाइट और वेजिटेरियन डाइट के अंतर को ऐसे समझें, एक मानने की ना करें भूल


सेब का सिरका


नसों में दर्द को कम करने के लिए सेब का सिरका काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके लिए 1 गिलास गर्म पानी लें. इसमें 1 चम्मच सेब का सिरका मिक्स करें. इसके बाद इस मिश्रण को पी लें. सप्ताहभर इस पानी को पीने से नसों में दर्द की परेशानी कम हो सकती है.