नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि उनकी पत्नी अब कैंसर मुक्त हो गई हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नवजोत की पत्नी कैंसर फोर्थ स्टेज से जूझ रही थीं. लेकिन इलाज और सही डाइट के जरिए उन्होंने कैंसर को मात दी.  हालांकि, विशेषज्ञ चेतावनी देते हैं कि कैंसर से उबरने के लिए सिर्फ़ डाइट ही पर्याप्त नहीं है.


नवजोत सिंह की पत्नी ने इस तरीके से दी कैंसर को मात


नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में घोषणा की कि उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू अपने इलाज के दौरान और उसके बाद सख्त आहार दिनचर्या का पालन करने के बाद चिकित्सकीय रूप से कैंसर मुक्त हैं.नवजोत कौर स्टेज 4 कैंसर से जूझ रही थीं और उनके बचने की 5% संभावना थी.


सिद्धू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरी पत्नी ने सिर्फ इसलिए नहीं हराया क्योंकि हमारे पास पैसे थे. बल्कि इसलिए क्योंकि उन्होंने अनुशासित होकर सख्त डाइट का पालन किया था. उन्होंने कहा कि उन्हें आखिरकार 40 दिनों के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उन्होंने बताया कि वह अपने दिन की शुरुआत नींबू पानी से करती थीं. कच्ची हल्दी खाती थीं. सेब का सिरका, नीम के पत्ते और तुलसी का सेवन करती थीं. कद्दू, अनार, आंवला, चुकंदर और अखरोट जैसे खट्टे फल और जूस उनके दैनिक आहार का हिस्सा थे.


युवराज सिंह ने ऐसे दी थी कैंसर को मात


साल 2011 में वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद युवराज सिंह को पता चला कि उन्हें फेफड़ों का कैंसर है. शुरुआत में ही कैंसर का पता चलते ही उन्होंने अमेरिका जाकर अपना इलाज करवाया. युवराज सिंह ने कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए 'यू वी कैन' नाम का फ़ाउंडेशन भी शुरू किया है. 


ताहिरा कश्यप: बॉलीवुड एकट्रेस ताहिरा कश्यप ने ब्रेस्ट कैंसर को हराया. उन्होंने अपनी जर्नी पर किताब भी लिखी. 


महिमा चौधरी: बॉलीवुड एक्ट्रेस चौधरी ने भी ब्रेस्ट कैंसर को हराया. 


छवि मित्तल: बॉलीवुड अभिनेत्री छवि मित्तल ने भी कैंसर को मात दी. 


जयंत कंडोई: जयंत कंडोई ने छह बार कैंसर को हराया है. डॉक्टर अभी भी उन पर रिसर्च कर रहे हैं कि ऐसा कैसे संभव हो पाया. 


किरण खेर: एक्ट्रेस किरण खेर को ब्लड कैंसर का पता चला था. 


यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर


हिना खान: हिना खान ने भी ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ी और उसे जीता. 


ये भी पढ़ें : क्या होता है स्लीप मैकसिंग?.क्या इसकी वजह से वाकई आपको मिल सकती है गुड नाइट स्लीप, जानें इसके बारे


कैंसर सर्वाइवर इन बातों का रखें खास ख्याल


कैंसर का इलाज एक लंबी यात्रा है. कैंसर इतनी गंभीर बीमारी है कि यह किसी भी इंसान को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हर तरफ से कमजोर बना देता है. कैंसर इतनी जानलेवा बीमारी है कि वह ठीक होने के बाद भी वापसी कर लेती है. लेकिन कैंसर के इलाज के बाद भी इसके सर्वाइवर को तंबाकू से दूरी, शराब पीने से बचें, हेल्दी डाइट लें, वजन मेंटेन रखें, प्लांट बेस्ड फूड आइटम ही खाएं और धूप से बचें. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें


यह भी पढ़ें: Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती