(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Neck Pain: गर्दन के ये 5 दर्द, सिरदर्द ही नहीं देते... जीवन भर के लिए संकट बन जाते हैं
बॉडी के अन्य हिस्से की तरह गर्दन का दर्द भी कॉमन होता है. यह दर्द अलग अलग तरह का होता है. सभी का इलाज भी अलग अलग ही है. ऐसे में नेकपेन के लक्षणों को भी समय रहते समझने की जरूरत है
Neck Pain Symptoms: शायद ही कोई हाथ हो, जिसमें आज मोबाइल न दिखे. यूथ मोबाइल चलाने का शौकीन होता है. बड़े, बुजुर्ग भी सोशल मीडिया के दिवाने होते हैं. मोबाइल को लोग गर्दन झुकाकर चलाते हैं. वहीं, जो लोग ऑपिफस में काम करते हैं. उन्हें भी गर्दन झुकानी पड़ती है. कुछ लोग अधिक तकिया लगाकर सोने पसंद करते हैं. वहीं, कुछ की गर्दन का पॉश्चर सही नहीं होता है. ये सभी कुछ वजह हैं, जोकि गर्दन को बीमार बना देती हैं. धीरे धीरे इन सबसे गर्दन मेें कई तरह की बीमारियां घर लेती हैं. आज जानने की कोशिश करते हैं कि गर्दन में दर्द आखिर होता क्या हैं?
गर्दन की हड्डी में दर्द होना
गर्दन में कई हड्डियों का जोड़ होता है. गर्दन हडिडयों के छोटे छोटे टुकड़ों पर ही सीधी खड़ी होती है. ऐसे में यदि गर्दन की हडडी मेें दर्द है इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए. यह गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है. इसे तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
मशल्स पेन होना
गर्दन की कई बार मांसपेशियों में दर्द हो जाता है. यह दर्द कंधे तक होने लगता है. गर्दन मेें मांसपेशियों में कई बार गांठें भी बन जाती हैं. हालांकि थोड़ा उपचार कराने पर ही यह ठीक हो जाती हैं. अधिक काम करने, सही ढंग से न बैठने से यह परेशानी हो सकती है.
सिर में दर्द होना
गर्दन के दर्द का असर सिर में भी देखने को मिलता है. सिरदर्द सिर के पिछले और उपरी गर्दन में होने लगता है. इस दौरान मांसपेशियों में तनाव और ऐंठन आ जाती है. इस दौरान शांत मूंढ में रहना चाहिए. गर्दन जोर से हिलाने पर समस्या बढ़ सकती है.
फेसेट जॉइंट पेन होना
फेसेट जॉइंट गर्दन की कशेरुकाओें का हिस्सा होता है. इसमें कई बार गंभीर दर्द हो जाता है. जब भी सिर को दर्द वाले हिस्से की ओर झुकाया जाता है तो परेशानी और अधिक ब़ जाती है. यह दर्द कंधे और गर्दन के आसपास के अन्य हिस्से में भी फैल सकता है. यह गंभीर तरह तरह की परेशानी होती है. इसका तुरंत इलाज कराया जाना चाहिए.
गर्दन की मशल्स में अकड़न होना
कई बार आपने महसूस किया होगा कि गर्दन एक ओर नहीं मुड़ पा रही है. मोढ़ने पर भयंकरदर्द होता है. यह गर्दन की मांसपेशियों में अकड़न के चलते होता है. गलत पॉश्चर में बैठने, एक करवट से काफी देर तक सोने या अन्य कुछ वजहों से भी इस तरह की परेशानी हो जाती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )