Neck Pain Symptoms: पेट के दर्द का कनेक्शन गदर्न के दर्द से होता है. कुछ ऐसा ही नई रिसर्च में सामने आया है. सामान्य व्यक्ति यह नहीं समझ सकते हैं कि दोनों कैसे जुड़े हुए हैं, लेकिन आपके कॉलरबोन में दर्द का मतलब हो सकता है कि पेट में कुछ न कुछ गड़बड़ है. स्टडी में सामने आए फैक्ट को लेकर शोधकर्ता भी हैरत में हैं. डॉक्टरों का कहना है कि कॉलरबोन लंबी, पतली हड्डी है जो आपकी छाती के उपर होती है. यह गर्दन को सुरिक्षत करने के साथ ही व्यक्ति को सीधा खड़ा रखने में मदद करती है.
गर्दन से पेट दर्द का क्या लेना देना?
यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं ने कहा कि कंधे का दर्दगैस्ट्रिक अल्सर का इकलौता लक्षण हो सकता है. कुछ मामलों में सामने आया है कि पेट के अल्सर के कारण गले में खराश हो सकती है. एक अन्य रिसर्च कमेटी ने भी गैस्ट्रिक अल्सर जैसी परेशानी करने वाले पेशेंट पर रिसर्च की. रिसर्च में सामने आया कि पेशेंट का बड़ा लक्षण बाएं कंधे में लंबे समय से दर्द था. रिपोर्ट में कहा गया है कि पेट के अल्सर का सबसे आम लक्षण पेट में जलन और दर्द रहा. हालांकि हर बार ये लक्षण अधिक गंभीर नहीं होते हैं.
अन्य लक्षण हो सकते हैं शामिल
इसमें कई अन्य लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं. खट्टी डकार आना, चिड़चिड़ापन होना, भूख में कमी होना, भूख में कमी आना, थकान रहना, वजन तेजी से कम होना शामिल है. इसके अलावा एक और लक्षण दिख सकता है. इसमें वसायुक्त भोजन खाने के बाद डकार आ रही है या फूला हुआ हो रहा है. शोधकर्ताओं का कहना है कि पेट का अल्सर होना कई बार गंभीर भी हो सकता है.
ये गंभीर लक्षण भी दिख सकते है।
अल्सर की जगह से खून आ सकता है, अल्सर फटने के स्थान पर पेट की परत खुल जाती है. अल्सर डाइजेस्टिव सिस्टम को बिगाड़कर भोजन पचाने की गति को अवरुद्ध करता है. यदि शौच गहरा, चिपचिपा या टार जैसा है. पेट में तेज दर्द रहता है. खून की उल्टियां आने जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं.
इस वजह से भी होता है कॉलरबोन में दर्द
खराब सोने की वजह से भी कॉलरबोन में दर्द हो सकता है. लगातार एक ओर करवट लेकर सोने या सही ढंग से न सोने पर कॉलरबोन को नुकसान हो सकता है. रात के समय सोने सोने पर सही तकीये और जगह का चुनाव करें. जॉन्स हॉपकिन्स मेडिसिन के अनुसार, आपके कॉलरबोन में दर्द भी पेरिकार्डिटिस का लक्षण हो सकता है. यह तब होता है, जब पेरिकार्डियम, एक पतली झिल्ली जो दिल को जगह में रखती है और इसे ठीक से काम करने में मदद करती है. इसमें सूजन आ जाती है. इससे बहुत तेज दर्द होता है. कॉलरबोन टूटना या फ्रैक्चर होने पर भी दर्द हो सकता है. ऑस्टियोमाइलाइटिस एक रेयर और दर्दनाक हड्डी का संक्रमण है. ये आमतौर पर पैरों की लंबी हडडी या आपकी बाहों के पिछले हिस्से में दर्द पैदा होता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: समय पर भांप लेंगे यूरीन में आ रहे ये बदलाव तो इस गंभीर बीमारी से बच सकते हैं आप