(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नी रिप्लेसमेंट में हॉस्पिटल के खर्च को कम करने की मांग!
एआईएमईडी ने कहा कि जब तक घुटना प्रत्यारोपण में अस्पताल में होने वाले खर्च यानी प्रक्रिया पर खर्च में कमी नहीं लाई जाएगी, इस फैसले के वांछित नतीजे नहीं मिलेंगे.
नई दिल्ली: एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन ऑफ इंडियन मेडिकल इक्यूपमेंट इंडस्ट्री (एआईएमईडी) ने सरकार के नी रिप्लेसमेंट में लगने वाले आर्टिफिशियल अंग की कीमतों को नियंत्रित करने के फैसले का स्वागत किया है. इसके साथ ही एआईएमईडी ने कहा कि जब तक घुटना प्रत्यारोपण में अस्पताल में होने वाले खर्च यानी प्रक्रिया पर खर्च में कमी नहीं लाई जाएगी, इस फैसले के वांछित नतीजे नहीं मिलेंगे. हालांकि, एआईएमईडी ने सरकार द्वारा प्रणाली में व्यापक बदलाव के बजाय चिकिस्ता उपकरणों के दाम तय करने के रुख पर सवाल उठाया. एआईएमईडी के फोरम संयोजक राजीव नाथ ने बयान में कहा, ‘‘कीमतें उचित स्तर पर हैं और हम सरकार के साथ हैं. हमारा विश्वास है कि इस मूल्य नियंत्रण से प्रत्येक उस व्यक्ति को लाभ होगा जिसे घुटनों का प्रत्यारोपण कराने की जरूरत है.’’
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )