एक्सप्लोरर
Advertisement
Sponsored: किडनी केयर के लिए डॉक्टर्स की पसंदीदा है नीरि केयर की ये आयुर्वेदिक मेडिसिन
नई दिल्लीः भारतीय फार्मा कंपनी एमिल फार्मास्यूटिकल्स अपने आयुर्वेदिक उत्पादों के लिए जानी जाती है. अभी हाल ही में इस कंपनी को अपनी दवा नीरि केएफटी के लिए मंजूरी मिल गई है जो वैज्ञानिक तरीके से मान्य पॉलिहर्बल आयुर्वेदिक दवा है. ये दवा कई तरह के मूत्र संबधी किडनी डिस्ऑर्डर जैसे किडनी स्टोन, मूत्र प्रणाली के इंफेक्शन्स और प्रोस्टेट ग्लैंड से जुड़े डिस्ऑर्डर्स के लिए बहुत कारगर दवा के तौर पर काम आ सकती है.
हेल्थ केयर सिस्टम किडनी की बीमारियों से भरा हुआ है. साल 2015 में गुर्दे फेल होने की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1 लाख 36 हजार को पार कर गया था. ये चेतावनी 2003 से ही हमारे सामने है जब इस साल में 86 हजार मौतें गुर्दे फेल होने की वजह से हुई थीं. इसी का नतीजा है कि अब ज्यादा से ज्यादा लोग किडनी के इलाज के लिए प्राकृतिक इलाज और आयुर्वेद को अपना रहे हैं.
अपनी किताब 'द एलिफेंट, द टाइगर एंड द सेल फोन' में शशि थरूर ने डॉ डेविड फ्रॉले के एक आर्टिकल का जिक्र किया है जिसका शीर्षक 'आयुर्वेद कन्टीन्यूज टू ग्रो रैपिडली एड वन ऑफ द मोस्ट इंपोर्टेंट सिस्टम्स ऑफ माइंड-बॉडी मेडिसिन, नैचुरल हीलिंग एंड ट्रेडिशनल मेडिसिन' है.
फार्मास्यूटिक्लस रिसर्च का एक इंडो अमेरिकन जर्नल है जिसमें किडनी को सुरक्षित रखने वाली आयुर्वेदिक फॉर्मूलेशन वाली जड़ी-बूटियों का जिक्र है. इसमें भी वैज्ञानिक प्रयोगों के आधार पर नीरि केएफटी ने किडनी के फंक्शन के लिए जरूरी चीजों का लेवल बढाने में कारगर नतीजे दिए. जैसे क्रेटेनिन सीरम, यूरिक एसिड और इलेक्ट्रोलाइट्स के लेवल बढ़ाने-मेनटेन करने में अच्छे नतीजे दिए. इसके साथ ही किडनी के ऊतकीय पैरामीटर को मेनटेन करने में भी नीरी केएफटी ने मदद की.
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. के एन द्विवेदी ने भी कहा है कि किडनी के मरीजों की बढ़ती तादाद देखकर इसकी रोकथाम के लिए एक प्रोटेक्टिव एजेंट की बहुत जरूरत है और नीरी केएफटी इन सारी जरूरतों को पूरा करने के लिए एकदम सटीक दिखती है.
एमिल फार्मास्यूटिकल्स के चेयरमैन केके शर्मा ने कहा कि "कंपनी को बहुत समय से देशभर के डॉक्टरों से ऐसी मांग मिल रही थी जिसमें किडनी प्रोटेक्शन का फॉर्मूला हो और कंपनी की रिसर्च और डेवलपमेंट टीम को ऐसा फॉर्मूला बनाने में एक दशक से भी ज्यादा का समय लग गया. हालांकि यूनीक जड़ी-बूटियों के संयोजन से नीरी केएफटी का जन्म हुआ है और ये किडनी के मरीजों के लिए शुरुआती देखभाल के लिए एकदम सही दवा बनकर सामने आई है.
एमिल फार्मास्यूटिकल्स को जानें-
एमिल फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड सबसे तेजी से बढ़ती आयुर्वेदिक फार्मा कंपनी है. ये अपनी जेनरिक और आयुर्वेदिक (हर्बो-मिनरल) दवाओं के जरिए तेजी से आयुर्वेदिक दवाओं के क्षेत्र में कदम जमाती जा रही है. ओआरजी-आईएमएस के ताजा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक एमिल फार्मास्यूटिकल्स सबसे तेजी से उभरती पहली 100 फार्मा संस्थाओं में शामिल हो गई है.
नोट- उपरोक्त दिए गए विचार व आकड़ें प्रायोजित हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ स्पोंसर्स ही जिम्मेदार है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
झारखंड
बॉलीवुड
विश्व
Advertisement