सिंगर नेहा कक्कड़ आज शोहरत की बुलंदियों पर हैं. नेहा ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उनकी दो गलतियों की वजह उनका पूरा चेहरा पिंपल्स के निशान से भर गया था. इसके साथ पिंपल्स भी लगातार निकल रहे थे जिससे वह परेशान थीं.
नेहा का कहना था उन्हें उनकी त्वचा के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी. उनकी स्किन ऑइली है लेकिन वह एक गलत मॉइश्चराजर का उपयोग कर रही थीं. जिसका नतीजा यह हुआ कि उनके चेहरे पर पिंपल्स की समस्या बढ़ने लगी.
नेहा की दूसरी बड़ी मिस्टेक थी कम पानी पीना. कम पानी पिना सेहत के साथ सुंदरता को भी नुकसान पहुंचाता है. कम पानी पीने की वजह से नेहा को पिंपल निकलने बंद नहीं हो रहे थे.
ऐसे सुलझाई समस्या
नेहा ने अपनी त्वचा को समझा और स्किन की जरूरत के हिसाब से ब्यूटी रेजीम और डायट में कई जरूरी बदलाव किए. इसके बाद से उन्हें इस तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा.
स्किन केयर
नेहा बहुत अधिक ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का उपयोग करना पसंद नहीं करती हैं. नेहा को नैचरल ब्यूटी पसंद है. नेहा को कम से कम मेकअप पसंद है और ये कहती हैं कि 'कोल, मस्कारा और लिप ग्लॉस के अलावा किसी और प्रॉडक्ट का उपयोग वे तभी करती हैं, जब बहुत जरूरी होता है.'
नेहा दिन में दो बार फेसवॉश जरूर करती हैं. रात के समय नेहा चेहरा धो कर ही सोती हैं. नेहा के मुताबिक वह दिन में कम से कम 8 गिलास पानी जरूर पीती हैं. पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बॉडी को ऐक्टिव रखने के लिए भी जरूरी है.
नेहा सुबह उठते ही ग्रीन टी लेती हैं. बता दें ग्रीन-टी में ऐंटिऑक्सीडेंट्स होते हैं. जो आपकी बॉडी के टॉक्सिन क्लीन बनाने में मदद करते हैं. सुबह के समय ग्रीन-टी लेने से डायजेशन सही रखने में मदद मिलती है और पेट ठीक से साफ होता है. नेहा कहती हैं कि वह कुछ चीजों से दूर रहती हूं. नेहा फास्ट फूड और जंक फूड से बच कर रहती हैं.
यह भी पढ़ें:
Janhvi Kapoor इन ब्यूटी टिप्स को करती हैं फॉलो, मां Sridevi ने दिए थे ये जरूरी सबक
Deepika Padukone सालों से आजमा रही हैं ये ब्यूटी टिप्स, अपने स्किन की ऐसे करती हैं देखभाल