चाय में भूलकर भी ना मिलाएं ये 3 चीजें, स्लो प्वाइजन का करेंगी काम, चाय का मजा बन जाएगी सजा
सुबह की चाय का आपको बेसब्री से इंतजार होता होगा, लेकिन आयुर्वेद के अनुसार अगर चाय में ये तीन चीज मिला ली जाए तो यह स्लो प्वाइजन का काम करती है और आपको एक दो नहीं बल्कि 10 बीमारियों से घेर सकती है.
3 Things with tea can become poisonous: चाय एक ऐसी ड्रिंक है जिसके बिना दिन की शुरुआत नहीं होती है. सुबह उठते से ही एक कप चाय (Morning tea) मिल जाए तो सुबह ताजगी से भरी हो जाती है. अगर हमारे घर में भी कोई आता हैं, तो सबसे पहले हम उसे चाय ही ऑफर करते हैं. दोस्तों के साथ गपशप करना हो तो चाय के ठेले पर जाकर ही गरमा गरम चाय पी जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय के साथ अगर हम तीन चीजों को मिलाकर इसका सेवन करें तो यह चाय जहरीली (poisonous tea) हो सकती है.
आयुर्वेद में इन तीन चीजों को चाय के विरुद्ध माना गया है और अगर इसे चाय में डालकर पिया जाएं, तो इससे आपको एक दो नहीं बल्कि 10 ऑटोइम्यून बीमारियां (autoimmune disease) हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें :दिल की बीमारियों का खतरा होगा कम, बस खाने में कम कर दें ये एक चीज
चाय में भूलकर भी ना मिलाएं ये तीन चीजें
इंस्टाग्राम पर डॉक्टर रॉबिन शर्मा ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया हैं. इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि हमें चाय में कौन सी चीज नहीं डालनी चाहिए और इस तरह से बनी हुई चाय आपको केवल अपने दुश्मनों को ही पिलानी चाहिए. डॉक्टर रॉबिन ने बताया कि दूध और चीनी डालते से ही चाय अनहेल्दी हो जाती है, इसलिए कभी भी दूध और चीनी वाली चाय नहीं पीना चाहिए. इतना ही नहीं कुछ लोग चीनी की जगह गुड़ का इस्तेमाल भी चाय में करते हैं, लेकिन चाय में गुड़ डालने से डाइजेशन का खतरा बढ़ जाता है और डायबिटीज भी बढ़ती है, इसलिए चाय के साथ कभी भी इन तीन चीजों को डालकर नहीं पीना चाहिए.
यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर
चाय के साथ ये फूड कॉम्बिनेशन है 'जहर'
आयुर्वेद के अनुसार चाय के साथ कुछ फूड कॉम्बिनेशन भी जहर की तरह काम करते हैं. डॉक्टर रॉबिन के मुताबिक, चाय के साथ कभी भी नमकीन, समोसे या चाट पकौड़ी नहीं खाना चाहिए. इसके अलावा चाय के साथ पराठे का सेवन भी नहीं करना चाहिए, खासकर जो पैकेट बंद नया आटा होता है, उसकी रोटी खाने से बीमारियां जकड़ सकती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि दूध, केले, गुड़, चने का शेक बनाकर अधिकतर लोग पीते हैं, जो प्रोटीन से भरपूर माना जाता है. लेकिन यह पेट में जाते से ही ऑटोइम्यून डिजीज का खतरा बढ़ा सकता है.
ऑटोइम्यून डिजीज में टाइप 1 डायबिटीज, रुमेटॉइड अर्थराइटिस, सोरियाटिक अर्थराइटिस, मल्टीपल स्क्लेरोसिस, इंफ्लामेट्री बॉवल डिजीज, ग्रेव्स डिजीज, मायस्थेनिया ग्रेविस, सीलिएक डिजीज, पर्निसियस एनीमिया जैसी बीमारियां शामिल होती हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें
यह भी पढ़ें: डायबिटीज का मरीज बना सकती है आपकी ये आदत, तुरंत सुधार लें वरना...
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )