Corona Updates: दिल्ली की बड़ी आबादी ओमिक्रोन से संक्रमित, हर तीसरी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव
Corona Delhi Updates: दिल्ली में कोरोना के ताजा मामलों में भले ही कमी आई है लेकिन संक्रमण की दर 10 फीसदी से नीचे नहीं आ पा रही. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिल्ली की बड़ी आबादी ओमिक्रोन संक्रमित है.
Omicron Cases: दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट जरूर आई है लेकिन इस समय दिल्ली की एक बड़ी आबादी कोरोना से संक्रमित हो चुकी है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस समय एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करीब एक तिहाई मरीज कोरोना से संक्रमित हैं. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है और अब अन्य वार्डों में भी कोविड संक्रमितों को भर्ती करने की तैयारी है. ताकि सभी को समय से सही इलाज मिल सके. कई गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन सपॉर्ट पर भी रखा गया है.
बढ़ रही है गंभीरता
अभी तक ओमिक्रोन को बहुत ही मामूली लक्षणों वाला वेरिएंट माना जा रहा है और ऐसा है भी. लेकिन कोरोना का सिर्फ ओमिक्रोन वैरिएंट ही इस वक्त प्रभावी नहीं है. बल्कि कोविड-19 के साथ ही डेल्टा वैरिएंट के केस भी लगातार सामने आ रहे हैं. मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एम्स के इमरजेंसी वार्ड में 48 आईसीयू बेड्स मरीजों से भरे हुए हैं. जबकि अन्य वार्ड में पेशंट्स को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. यह सिर्फ एम्स की स्थिति है, जहां ट्रॉमा सेंटर भरने के बाद अब बर्न और प्लास्टिक विभाग में कोरोना मरीजों के लिए बेड लगाने की तैयारी चल रही है.
नहीं घट रही संक्रमण की दर
सिर्फ एम्स ही नहीं बल्कि दिल्ली के लगभग हर बड़े अस्पताल में आने वाले मरीजों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. ज्यादातर मामलों में हर तीसरा मरीज कोरोना संक्रमित मिल रहा है. हालांकि कुछ दिन पहले तक हर दूसरा मरीज कोरोना संक्रमित मिल रहा था. इस लिहाज से नए मरीजों की संख्या में तो कमी आ रही है. लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिल्ली की बड़ी आबादी कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित हो चुकी है. यही वजह है कि संक्रमण दर अभी तक 10 फीसदी ही बनी हुई है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: आपको चौंका देंगे हरी मिर्च खाने के फायदे, रोज दें जीभ को चटकारा
यह भी पढ़ें: 'स्टील्थ ओमिक्रोन' की गिरफ्त में पूरा यूरोप, मेडिकल जांच में चकमा दे रहा वायरस
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )