Device That Decrease Risk of Neuro Surgery: सर्जरी कोई भी हो रिस्की होती है.खास तौर पर अगर न्यूरो सर्जरी की बात करें तो जोखिम और कॉम्प्लिकेशंस काफी हद तक बढ़ जाते हैं ऐसे में न्यूरो सर्जरी करने वाले मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर है. दरअसल पटना एम्स के दो डॉक्टरों ने एक ऐसी डिवाइस डेवलप की है जो न्यूरो सर्जरी के रिस्क और कॉम्प्लिकेशंस को कम करेगी.
न्यूरो सर्जरी के रिस्क को कम करेगी यह डिवाइस
इंट्रा सर्जिकल नर्व मैपिंग प्रोब सक्शन ट्यूब डिवाइस को भारत सरकार से अगले 20 सालों के लिए पेटेंट मिल गया है. इस डिवाइस को ट्रायल बेसिस पर एम्स पटना में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया गया है. विकसित किए गए इस डिवाइस में ब्रेन टयूमर, स्पाइन और ब्रेन में इंजरी सर्जरी में सटीकता बढ़ाई है और दूसरी तरफ रिस्क को भी कम किया है. आपको बता दे कि एम्स पटना के न्यूरोसर्जन विभाग के प्रमुख डॉक्टर विकास चंद्र झा और स्त्री प्रस्तुति रोग विभाग के डॉक्टर संगम झा ने इस डिवाइस को तैयार किया है.
यह भी पढ़ें : हेल्थ कैसे पहचानें HMPV हुआ है या Flu...दोनों के एक जैसे हैं लक्षण, क्या करें, क्या नहीं
अमेरिकन डिवाइस से भी ज्यादा एडवांस
डॉक्टर विकास चंद्र झा ने बताया कि अमेरिका में न्यूरो और स्पाइन सर्जरी में पेटेंट डिवाइस का इस्तेमाल किया गया है. यह मशीन सिर्फ एक दिशा में नसों की पहचान कर सकती थी. इस डिवाइस को नसों में बार-बार डाला जाता था, ताकि ऑपरेशन किए जाने वाले हिस्से की पहचान हो सके. इसके इस्तेमाल में जोखिम भी ज्यादा होता है. आईसीएमआर को इसे एक डिवाइस के रूप में डिजाइन करने की जिम्मेदारी दी गई है. आईसीएमआर इसे एक मशीन के रूप में तैयार करेगा.
देसी सामग्रियों से दो साल में तैयार हुई डिवाइस
इंट्रा सर्जिकल नर्व मैपिंग प्रोब सक्शन ट्यूब डिवाइस को बनाने में कुल दो साल का समय लगा. डॉ. विकास चंद्र झा ने बताया कि स्पाइन, ब्रेन और ब्रेन में ट्यूमर की सर्जरी के दौरान बार-बार विभिन्न दिशाओं की पहचान वाले प्रोब डिवाइस की कमी महसूस हो रही थी. अमेरिकन डिवाइस की कमियां सर्जरी की जटिलताओं को पूरी तरह से दूर नहीं कर पा रही थी. ऐसे में उन्होंने एम्स पटना में ही इसे विकसित करने की योजना बनाई. इसके लिए जरूरी उपकरणों को देश के अलग-अलग हिस्से से मंगाया.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे