(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ये नई दवा घुटने में होने वाले गठिया के लक्षणों को कर सकती है कम: रिसर्च
शोधकर्ताओं ने ऐसी दवा की खोज की है जिससे अर्थराइटिस के लक्षणों को कम किया जा सकता है.
नई दिल्लीः हाल ही में शोधकर्ताओं ने ऐसी दवा की खोज की है जिससे घुटने में होने वाले अर्थराइटिस के लक्षणों को कम किया जा सकता है. जानें, क्या कहना है शोधकर्ताओं का.
शोधकर्ताओं ने पाया कि एक नई दवा घुटने के गठिया से संबंधित कई लक्षणों को कम करती है, लेकिन जोड़ों के दर्द को कम करने में प्रभावी नहीं है. ये दवा हड्डी रोग के लिए नए उपचार का कारण बन सकती है.
ब्रिटेन के लीड्स विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के अनुसार, घुटने में होने वाले गठिया सहित घुटने में पुराना ऑस्टियोआर्थराइटिस ऐसी एक दर्दनाक और अक्षम करने वाली स्थिति है, जो दुनिया भर में सैकड़ों लोगों को प्रभावित करती है.
जर्नल एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन में प्रकाशित इस रिसर्च में घुटने के पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस के 244 रोगियों का आकलन किया गया था, जिन्हें दो में से एक उपचार दिया गया था – नई दवा MIV-711 की प्रतिदिन 100 या 200 मिलीग्राम, या 26 सप्ताह के लिए एक प्लेसबो.
रिसर्च से, शोधकर्ताओं ने दर्द स्कोर में परिवर्तन का अनुमान लगाने के लिए MIV-711 की प्रभावकारिता, सुरक्षा और सहनशीलता का मूल्यांकन किया. वैज्ञानिकों ने एमआरआई स्कैन के परिणामों का उपयोग करते हुए प्रतिभागियों के बीच रोग की प्रगति में परिवर्तन देखा.
उन्होंने पाया कि प्लेसबो की तुलना में, MIV-711 का असर सकारात्मक अधिक हुआ है और इसके दुष्प्रबभाव बहुत ही कम सामने आए है. हालांकि, निष्कर्षों ने घुटने के दर्द पर कोई लाभकारी प्रभाव नहीं दिखाया. वैज्ञानिकों के अनुसार, ऑस्टियोआर्थराइटिस के रोगियों में MIV-711 उपचार के लाभों की पुष्टि करने के लिए अधिक शोध की आवश्यकता है.
ये खबर रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )