Coronavirus News: पूरी दुनिया में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है और अब इसी बीच ओमिक्रोन वेरिएंट का नया सब वेरिएंट भी सामने आया है. WHO का कहना है कि ओमिक्रोन का नया सब वेरिएंट बीए 2 स्टेल्थ ओमिक्रोन कहीं ज्यादा संक्रामक है. अभी तक 57 देशों में बीए-2 स्टेल्थ ओमिक्रोन नया स्ट्रेन पाया गया है. ओमिक्रोन सबसे पहले करीब दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था. 


57 देशों में मिला ओमिक्रोन का नया वेरिएंट BA.2 


कोरोना को लेकर जारी किए गए अपने वीकली अपडेट में WHO (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) ने कहा है कि पिछले महीने लिए गए कोरोना के 93 प्रतिशत नमूनों में ओमिक्रोन कोरोना वायरस के कई सब वेरिएंट BA.1, BA.1.1, BA.2 और BA .3 पाए गए हैं. हालांकि GISAID को दी गई रिपोर्ट में पाया गया है कि अभी भी 96 प्रतिशत से ज्यादा मामले BA.1 और BA.1.1 के ही पाए गए हैं. 


लेकिन BA.2 से जुड़े मामलों में भी काफी तेजी से वृद्धि हुई है, जो कई म्यूटेशन के साथ तेजी से फैल रहा है. नए वेरिएंट BA.2 में कई अलग-अलग म्यूटेशन पाए गए हैं. इसमें स्पाइक प्रोटीन भी शामिल है. जिससे ये वेरिएंट और भी ज्यादा संक्रामक बनता है. WHO ने कहा है कि बीए.2 के मामले अभी तक 57 देशों में सामने आए हैं.


ज्यादा संक्रामक है ओमिक्रोन का नया वेरिएंट BA.2 


यूएन हेल्थ एजेंसी का कहना है कि अभी ओमिक्रोन के सब वेरिएंट के बारे में रिसर्च की जा रही है. जिसके बाद इसके लक्षण और फैलने की स्पीड के बारे में पूरा पता चल पाएगा. अभी तक जो रिसर्च सामने आई हैं उनमें पाया गया है कि ओमिक्रोन का ये नया सब वेरिएंट और भी ज्यादा संक्रामक है. हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि नया वेरिएंट ओमिक्रोन से ज्यादा खतरनाक होगा या नहीं. 


डब्ल्यूएचओ की ओर से कहा गया है कि हमें कोरोना को लेकर सुरक्षा बरतना जरूरी है. लोगों को इस बारे में जागरुक रहने की जरूरत है कि कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और इसके नए वेरिएंट भी सामने आ रहे हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Corona Recovery: कोरोना से रिकवरी के बाद भी बनी रहती हैं ये समस्याएं, ऐसे करें बचाव