Coronavirus New Variant: एक बार फिर से कोरोना चीन सहित दूसरे देशों में कहर बरपा रहा है. चीन में हालत बेकाबू होने के कगार पर है. इसी बीच अब यह खबर आ रही है. कोरोनावायरस के नए वेरिएंट में भी मरीज सूंघने और टेस्ट लेने की क्षमता खो रहे हैं. यूके में यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया (यूईए) की रिसर्च के मुताबिक मरीजों में सूंघने की क्षमता में कमी होने के कारण मरीजों के आम लक्षणों में से एक है. साथ ही मरीज का स्वाद भी खराब हो रहा है.
कोरोनावायरस न्यू वैरिएंट के यह है लक्षण
बॉडी पेन सिरदर्द,मसल्स पेन, थकान, स्वाद और स्मेल लॉस सभी शामिल हैं. ब्रेन फॉग और मेमोरी लॉस के साथ-साथ गंभीर इफेक्शन क बाद पारोस्मिया महीनों तक बना रह सकता है. फिल्पोट ने आगे कहा,'हम लंबे समय तक कोविड से होने वाले लक्षणों को कान,नाक और गले से संबंधित लक्षणों जैसे सूंघने की क्षमता में कमी और पेरोस्मिया के बारे में और जानना चाहते थे.'
लंंग्स इंफेक्शन
कोरोना के वायरस लंग्स में काफी दिक्कतें पैदा करती है. आपको जानकार हैरानी होगी कि कोविड के यह लक्षण शरीर में 12 सप्ताह तक रह सकते हैं. लक्षणों में सिरदर्द, मायालगिया, थकान और टेस्ट लॉस,स्मेल लॉस और मायालगिया शामिल है. ब्रेन फॉग और मेमोरी लॉस के साथ-साथ पैरोस्मिया प्रारंभिक संक्रमण के बाद महीनों
थकान महसूस होना
रिसर्च में यह बात सामने आई है कि कोरोनावायरस के आम लक्षणों में सबसे आम है थकान होना.जबकि ईएनटी से संबंधित लक्षणों में गंध और स्वाद का नुकसान, वर्टिगो, सांस की तकलीफ, घरघराहट और गले में खराश शामिल थी.
सूंघने की क्षमता खो देना
हम यह समझ सकते हैं कि किसी व्यक्ति की अगर सूंघने और स्वाद की शक्ति सच में गायब हो जाए तो दिक्कत वाली बात ही है. जिन लोगों ने सूंघने की क्षमता खो दी उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.
क्रिसमस विशेष रूप से एक कठिन समय हो सकता है. हमारा बहुत सारा उत्सव उत्सव की महक और स्वाद के आसपास आधारित होता है. पेड़ की महक और मल्ड वाइन से लेकर क्रिसमस डिनर, कीमा पाई और चॉकलेट चखने तक.
ये भी पढ़ें: Corona In India: आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा कोरोना का नया वेरिएंट, शील्ड की तरह काम करेंगे ये घरेलू नुस्खे!