Xylazine Zombie Drugs: ज़ोंबी वाली मूवी देखना सभी को पसंद है. अक्सर हॉलीवुड में ऐसी मूवी बनती रहती है, जिसमें कोई वायरस होता है जिस के संपर्क में आने से एक अच्छा भला आदमी ज़ोंबी बन जाता है, एक के बाद एक लोग इसके संपर्क में आते हैं वो भी ज़ोंबी में बदलने लगते हैं. फिर लोग इससे बचने की कोशिश करते हैं वगैरा वगैरा.. टीवी पर ये सब देखना बहुत ही अच्छा लगता है लेकिन अगर असल जिंदगी में ऐसा हो जाए तो क्या होगा..दरअसल ये सवाल इसलिए है क्यों कि अमेरीका में ऐसा सच में हो रहा है लोग जॉम्बी बनने लगे हैं, लोगों की त्वचा अब धीरे धीरे सड़ने लगी है.इसके पीछे की वजह है Xylazine जॉम्बी ड्रग्स.


पशुओं को बेहोश करने के लिए इस्तेमाल होती है जायलाजिन 


कहा जा रहा है कि ये ड्रग इंसान को ज़ोंबी में तब्दील कर दे रहा है.इस दवा को ट्रैंक और ट्रैंक डोप और जोंबी ट्रैंक के नाम से जाना जाता है, जिसके इस्तेमाल से त्वचा सड़ने लगती है. टाइम मैगजीन की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जायलाजिन पशुओं को बेहोश करने के लिए इस्तेमाल की जाती है, हालांकि कई लोग अब इसका हीरोइन जैसे ड्रग्स के लिए सिंथेटिक कटिंग एजेंट के रूप में इस्तेमाल करने लगे हैं.रिपोर्ट की मानें तो सबसे पहले ये ड्रग्स फिलाडेल्फिया में पकड़ा गया, जिसके बाद सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजेलिस से होते हुए देश भर के अलग-अलग शहरों में इसकी खपत बढ़ने लगी.


इस तरह से इंसानों पर असर कर रही है ड्रग्स 


अमेरिका के फूड एंड ड्रग्स एडिमिनिस्ट्रेशन जानवरों पर Xylazine के इस्तेमाल की मंजूरी दी थी, लेकिन इंसानों के लिए ये बहुत ही घातक साबित हो सकता है.इस ड्रग्स के असर की बात करें तो इसका प्रभाव बेहोशी वाली दवा की तरह का ही है. इसे लेने वाले शख्स को नींद आने लगती है, सांसें धीमी हो जाती है और इसके साथ त्वचा में जख्म उभरने लगते हैं, जो इस ड्रग्स के बार-बार इस्तेमाल के साथ लगातार बढ़ता जाता है. और एक वक्त ऐसा आता है कि इंसान की त्वचा इस कदर सड़ जाती है कि वक्त पर उचित इलाज न मिलने पर उस अंग को काटना तक पड़ता है.इस ड्रग्स को लेकर सबसे ज्यादा चिंता वाली बात ये है कि जायलाजीन को जानवरों या इंसानों के लिए प्रतिबंधित श्रेणी में नहीं रखा गया है और अस्पताल में इसकी जांच भी नहीं की जाती. वहीं न्यूयॉर्क शहर के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 2021 में, 'जॉम्बी ड्रग' के ओवरडोज के कारण न्यूयॉर्क में 2,668 लोगों की मौत हुई.


ये भी पढ़ें: लुपस रोग से जूझ रहीं सिंगर सेलेना गोमेज, कितनी खतरनाक है ये बीमारी? क्या हैं लक्षण और इलाज? जानें सबकुछ