Diabetes: निक जोनस को है ये बीमारी... उन्होंने खुद बताए इसके लक्षण, आपको तो नहीं है ये दिक्कतें?
विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर निक जोनस ने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है. निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डायबिटीज के शुरुआत के 4 लक्षण बताएं हैं.
![Diabetes: निक जोनस को है ये बीमारी... उन्होंने खुद बताए इसके लक्षण, आपको तो नहीं है ये दिक्कतें? Nick Jhonas Share 4 Symptoms Of Diabetes Diabetes: निक जोनस को है ये बीमारी... उन्होंने खुद बताए इसके लक्षण, आपको तो नहीं है ये दिक्कतें?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/1bdfa2366d0867c26a3cdb20a297ad611668408946979593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nick Jhonas On Diabetes: मधुमेह यानी कि डायबिटीज एक क्रॉनिक डिजीज है जो वर्ल्ड लेवल पर चिंता का विषय बना हुआ है. आज के दौर में न सिर्फ बुजुर्ग बल्कि युवा भी इस समस्या से पीड़ित हैं. यह शरीर को कई तरह से प्रभावित कर सकता है. डायबिटीज के मरीज को अपने खान-पान का खूब ख्याल रखना पड़ता है क्योंकि जरा सी लापरवाही जान पर बन सकती है.
13 साल की उम्र में डायबिटीज से पीड़ित हुए थे निक जोनस
सिर्फ हमारे आसपासआम लोग ही नहीं बल्कि कई ऐसे सेलिब्रिटी हैं जो इस समस्या से गुजर रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं निक जोनस. बॉलिवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनस भी डायबिटीज की समस्या से गुजर रहे हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उन्हें युवा अवस्था में नहीं बल्कि बचपन में ही जब वो 13 साल के थे तब ही डायबिटीज से पीड़ित हो गए थे. यह बात उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर कर बताई थी कि जब वह 13 साल के थे तभी उन्हें पता चला कि वह डायबिटीज से पीड़ित है.
डायबिटीज के ये हैं 4 शुरुआती लक्षण
एक बार फिर उन्होंने विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर इंस्टाग्राम इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है. इंस्टागार्म स्टोरी पर उन्होंने डायबिटीज की शुरुआत के लक्षण बताएं हैं. निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डायबिटीज के शुरुआत के 4 लक्षण बताएं हैं. निक के अनुसार टाइप वन डायबिटीज से पहले शरीर का संकेत देता है.
इसमें तेजी से वजन घटना ज्यादा प्यास लगना बार-बार यूरिनेशन करना और चिड़चिड़ापन भी शामिल है. इस नोट को शेयर करते हुए उन्होंने यह लिखा कि डायबिटीज के समय यह 4 लक्षण नजर आए थे और मैं यह इसलिए शेयर कर रहा हूं ताकि बाकी लोग सतर्क हो सकें. वहीं उनके जानकारी पर लोग उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं.
बीमारी से लड़ने में पत्नी प्रियंका ने दिया खूब साथ
आपको बता दें कि यह कोई पहली दफा नहीं है जब निक जोनस ने डायबिटीज पर खुलकर बात की है. इससे पहले एक डायबिटीज प्रोग्राम के दौरान निक जोनास ने बताया था कि कैसे प्रियंका चोपड़ा डायबिटीज से निपटने में उनकी मदद कर रही हैं. उन्होंने बताया था कि एक ऐसा पार्टनर जो आपको प्यार करें, आपके लिए इस बीमारी से लड़ने में मददगार साबित हो सकता है.
निक मैं अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया था कि जब उन्हें पता लगा था कि उन्हें टाइप वन डायबिटीज है तो उन्हें ऐसा लगा था कि वह बर्बाद हो चुके हैं लेकिन आज अपने बीमारी पर पूरी तरह से काबू पाने में कामयाब हैं, और दूसरों को भी उससे लड़ने का हौसला दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: World Diabetes Day 2022: डायबिटीज को घर बुलाती हैं ये 7 चीजें,आज से ही बना लें दूरी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)