Night Skin Care Tips: हर कोई चाहता है कि उनकी स्किन हमेशा के लिए ग्लो करती रहे, जिसके लिए वह भरसक प्रयास भी करते हैं. महंगे- महंगे प्रोडक्ट, स्किन केयर ट्रीटमेंट, हेल्दी डाइट और ना जाने क्या क्या. पर इन चीजों के कभी कभी इस्तेमाल से लंबे समय तक इनका रिजल्ट्स देखने को नहीं मिलता इसलिए जरूरी है कि आप घर पर ही अपनी स्किन का रेगुलर तौर पर ख्याल रखें ताकि आपकी स्किन हमेशा चमकती रहे.
तो आइए जानते हैं कि आप डेली रूटीन में कौन कौन से बदलाव कर अपनी स्किन का ख्याल रख सकती हैं. यहां हम आपको सिंपल नाइट स्किनकेयर रूटीन के 5 आसान स्टेप्स बता रहे हैं जिन्हें फाॅलो कर के आप अपनी स्किन को हेल्दी बनाई रख सकती हैं. आइए जानें इन 5 स्टेप्स के बारे में.
ऑयल बेस्ड मेकप रिमूवर का करें इस्तेमाल
रोजाना बाहर से आकर अपनी स्किन पर से गंदगी या मेकअप को हटाना बहुत जरूरी स्टेप्स में से एक है. आप आॅयल बेस्ड मेकआप रिमूवर की सहायता से इसे हटाएं. या आपका मेकअप वाटरप्रूफ नही है तो माइक्रेलर वाॅटर की सहायता से भी आप मेकअप हटा सकती हैं.
क्लिजिंग मिल्क का करें इस्तेमाल
पहले स्टेप के बाद इस स्टेप के जरिए आपका मेकअप आसानी से पूरी तरह से चेहरे से साफ हो जाएगा. इस स्टेप के लिए आप उन क्लींजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिनमें बीट्स हो.
एक्सफोलिएशन
स्किन को बेदाग और निखरा हुआ बनाने के लिए इस स्टेप्स को जरूर करें. इसके लिए आप एक्सफोलिएटिंग बीड्स वाले क्लींजर का इस्तेमाल करें. यह स्टेप जरूरी है क्योंकि इसके इस्तेमाल से आपके सभी पोर्स साफ हो जाते हैं और ब्लैक व व्हाइट हैड्स में भी कमी आने लगती है.
टोनर का करें इस्तेमाल
टोनर आपके ओपन पोर्स को बंद करने का काम करती है. साथ ही गंदगी को भी हटा देती है. इस स्टेप को करने के लिए आप गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें:
Benefits Of Cinnamon: कमर दर्द से पाना है राहत तो करें दालचीनी का इस्तेमाल