आजकल महिलाएं फ्यूचर में मां बन पाए इसलिए करवा रही हैं एग फ्रीजिंग, क्या यह सही है?
आजकल की लड़कियां करियर ओरियेनटेड ज्यादा हैं, उन्हें शादी और बच्चा चाहिए लेकिन जब वह चाहे किसी कि जबरदस्ती या फैमिली प्रेशर में नहीं. इसलिए आजकल लड़कियां करवा रही हैं एग फ्रीजिंग. ऐसा करना सही है?
![आजकल महिलाएं फ्यूचर में मां बन पाए इसलिए करवा रही हैं एग फ्रीजिंग, क्या यह सही है? Nobody Tells You About Freezing Your Eggs आजकल महिलाएं फ्यूचर में मां बन पाए इसलिए करवा रही हैं एग फ्रीजिंग, क्या यह सही है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/23/59458c723edcc262524897ca3b96ec941687530631067593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इस आर्टिकल के जरिए हम आपको 35 साल की महिला की कहानी बताएंगे. जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान इधर-उधर की बातें सोचें बिना अपने फ्यूचर का सोचते हुए अपना एग फ्रिज करवा दिया. यह महिला ब्रिटने की रहने वाली हैं इन्होंने कहा कि एग फ्रिज करने के पूरे प्रोसेस को लेकर मैं काफी ज्यादा चिंतीत थी कैसे, क्या होगा क्या सच में मैं इसका पूरा खर्च उठा पाउंगी जैसी कई सारे सवाल मेरे दिमाग में घूम रहे थे. क्या पूरे प्रोसेस के दौरान जो दवाई चलेगी उसका शरीर पर किसी तरह का रिएक्शन होगा न जाने कई ऐसे सवाल. लेकिन आखिर में सभी सवालों को विराम देते हुए मैंने ऑपरेशन करवाया. एग फ्रीजिंग के दौरान जो ऑपरेशन होता है उसे एग कलेक्शन" या "एग हार्वेस्ट" के रूप में जाना जाता है. इस महिला का पूरा वीडियो पोडकास्ट पर मौजूद है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इस पर मैंने कई सारे रिसर्च पढ़ें वहीं सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई सारे साइडइफेक्ट्स भी पढ़ें. काफी समय इसके ऊपर रिसर्च किया. सारे रिसर्च और इससे जुड़े मटिरियल को पढ़ने के बाद मैंने मान लिया कि कुछ दर्द तो झेलने पड़ेंगे. जैसे सूजन, आंसू और मनोदशा में कई सारे बदलाव. लेकिन जब वास्तव में इस प्रक्रिया से गुजरने की बात आई तो अभी भी बहुत सारे आश्चर्य थे. अकेले फर्टिलिटी क्लिनिक में जाने में काफी अकेलापन महसूस हो सकता है.मैंने अपने पसंद का एक क्लिनिक इसलिए चुना क्योंकि मैं अपने एक दोस्त को अंडा फ्रीजिंग ऑपरेशन के लिए वहां ले गई थी.और वहां का स्टाफ मुझे पसंद आया था. लेकिन बहुत सारे क्लिनिक मुफ्त उद्घाटन शाम की पेशकश करते हैं या अंडा फ्रीजिंग के बारे में बात करते हैं यदि आप उनमें से कुछ की जांच करना चाहते हैं और उनके डॉक्टरों से बात करना चाहते हैं.
क्या होता है एग फ्रीजिंग
इस मॉर्डन दुनिया में लोग आजकल पहले अपने करियर को सेट कर रहे हैं. यही कारण है कि पहले लड़कियों की शादी कम उम्र में कर दी जाती थी. और कम उम्र में ही उन्हें घर परिवार के बोझ के तले दबा दिया जाता था. वहीं आजकल की लड़कियां आज अपनी इच्छाओं को उड़ना देती हैं और शादी और बच्चा बाद में पहले अपने करियर को सेट करने पर पूरा ध्यान देती है. आज की लड़कियां स्मार्ट हैं वह अपने सही लाइफ पार्टनर के मिलने के बाद ही शादी करना पसंद करती हैं. ऐसे में इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल रहे हैं. किसी भी चीज के पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह के पहलू होते हैं. इसी वजह से आजकल के जेनरेशन में एग फ्रीजिंग का प्रचलन बढ़ा है. साइंस के मुताबिक बढ़ती उम्र में महिलाओं की फर्टीलिटी रेट घटने लगती है. इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आजकल महिलाएं अपने फ्यूचर को सेक्योर करने के लिए उम्र के सही पड़वा पर एग फ्रीजिंग करवा लेती हैं.
एग फ्रीजिंग का प्रॉसेस क्या है?
एग फ्रीजिंग में महिलाओं के अंडे को एक खास टेंपरेचर पर फ्रीज किया जाता है. फिर बाद में उसे नॉर्मल करके प्रजनन के दौरान इस्तेमाल किया जाता है. जैसा कि आपको पता है महिलाएं एक खास उम्र के बाद बच्चे पैदा नहीं कर सकती हैं. महिलाओं की प्रजनन क्षमता बढ़ती उम्र के साथ घटने लगती हैं. एग फ्रीजिंग के दौरान महिलाओं के हेल्दी अंडे को फ्रीज कर दिया जाता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: हर 5 में से एक महिला IVF के बाद नेचुरल तरीके से बन रही मां, ट्रीटमेंट के बाद आखिर ऐसा क्या हो जाता है?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)